चंडीगढ़, 15 जनवरी – हरियाणा पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जारी अभियान के तहत करनाल और सिरसा जिलों से अलग-अलग घटनाओं में 30 किलो 340 ग्राम अफीम, प्रतिबंधित दवाओं की श्रेणी में आने वाली 53200 नशीली गोलियां और 384 बोतल देशी शराब बरामद की हैं। इस सिलसिले में पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पहली घटना में करनाल के गांव अंधेडा के पास चैकिंग के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने एक ट्रक को रोक कर वाहन की तलाशी ली तो उसमें 30 किलो 340 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर ट्रक के केबिन से 8 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की गई।

प्रारंभिक जांच से खुलासा हुआ कि आरोपी अफीम को सस्ती दरों पर गुवाहटी (असम) से खरीदकर लाते थे और उसे महंगे दामों पर दूसरे राज्यों में सप्लाई करते थे।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंजाब के जिला पटियाला के निवासी दर्शन सिंह और देवेंद्र सिंह उर्फ विक्की के रूप में हुई।

एक अन्य कार्रवाई में, सिरसा में एंटी नारकोटिक सेल की टीम गश्त व चैकिंग के दौरान बड़ागुढा क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल रेहड़ी के पास खड़े लोगों ने पुलिस पार्टी को देखकर मौका से भागने की कोशिश की तो शक होने पर पुलिस ने तीन लोगों को मौका से काबू कर लिया जबकि एक व्यक्ति मौका से अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में कामयाब हो गया।

उन्होने बताया कि शक के आधार पर मोटरसाइकिल रेहड़ी व पकड़े गए आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 53 हजार 200 नशीली प्रतिबंधित गोलियां व 384 बोतल देशी शराब बरामद हुई।
इस मामलों में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!