एमएलए एडवोकेट जरावता ने कहा कि वह जायज मांग.
फर्रुखनगर को भी सब डिवीजन बनवाने की मांग गरम

फतह सिंह उजाला

पटौदी। जिला में मानेसर के नया नगर निगम बनने के बाद में अब बादशाहपुर विधानसभा हलके के फर्रुखनगर को भी उप मंडल का दर्जा दिए जाने की मांग गरम हो गई है। फर्रुखनगर को सब डिवीजन अनाने की मांग स्थानीय क्षेत्रवासी करते आ रहे है । फर्रुखनगर को सब डिवीजन की मांग का समर्थन करते एमएलए एडवोकेट एसपी जरावता ने कहा कि वह जायज मांग है। फर्रुखनगर ब्लॉक के अधिककांश गांव पटौदी विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है। पटौदी और गुरुग्राम फर्रुखनगर से काफी दूर भी है। समय की मांग है कि फर्रुखनगर सब डिविजन बनाया जाना चाहिए। वह इस मांग की पैरवी स्वयं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर से जरुर करेंगे।

यह बात पटौदी विधान सभा क्षेत्र के एमएलए एडवोकेट सत्यप्रकाश जरावता ने गौशाला फर्रुखनगर में आयोजित वार्षिक समारोह के बाद मीडिया से बात करते हुए कही।  उन्होंने  कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर के कुशल नेंतृत्व में पूरे प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के विकास का पहिया गतिमान है। मुख्यमंत्री बात के धनी है। जो वायदा किया उसकों पूरा भी करते है। मानेसर को नया निगम बना कर एक एतिहासिक निर्णय लिया है। निगम के अंर्तगत आने वालों गांवों की तस्वीर जल्द ही बदली हुई नजर आएगी। उन्होंने बताया कि बताया कि पटौदी क्षेत्र के पिछडेपन को दूर करने के लिए वह प्रयासरत है।

गांवों में विकास कार्यो को गति देने और नये विकास की इबारत लिखने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने 75 लाख रुपए खोड़ तथा 50 लाख रुपए नानू कलां के लिए स्वीकृत कर दिए है। इसके अलावा पटौदी के अन्य गांवों की भी विकास राशि स्वीकृत कर दी गई है। जल्द ही सरकार की योजनाओं के तहत विकास कार्य कराये जाएगें। उन्होंने बताया कि कोराना काल के दौरान विकास कार्यो की जो गति थम सी गई थी उन्हें फिर से शुरु कराया जाएगा और लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वह सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाए ताकि पात्रों को उनका लाभ मिल सके।

error: Content is protected !!