चंडीगढ़ – आज दिनांक 09 जनवरी को माननीय उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ निवास पर पिंजौर – बद्दी रोड पर बन रहे पुल (आर ओ बी)की वजह से लोगों को आ रही समस्या के समाधान हेतु अधिकारियों की मीटिंग ली!

जिसमें राकेश मनोचा एडवाइजर लोक निर्माण विभाग भवन व सड़के हरियाणा निहाल सिंह (ईआईसी) MD HSRDC,भाग सिंह दमदमा जिला अध्यक्ष जेजेपी ग्रामीण,ओ पी सिहाग जिला अध्यक्ष शहरी मौजूद रहे। बैठक में उपमुख्यमंत्री जी ने पिंजौर वासियों को आने वाली दिक्कतों को देखते हुए तुरंत उचित कार्यवाही करने बारे अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए।

ज्ञात रहे कि गत दिनों प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह,जिलाध्यक्ष जेजेपी (ग्रा) भाग सिंह दमदमा,जिलाध्यक्ष (श) ओपी सिहाग ने मौका पर जाकर धरने पर बैठे लोगों को आश्वस्त कर धरने से उठवाया था!ओर कहा था कि कार्य स्थानीय निवासियों की सुविधा अनुसार होगा,उसी कड़ी में आज की बैठक हुई जिससे पिंजोर वासियों कारोबारियों को समस्या के समाधान की उम्मीद बंधी!ओर अब स्थानीय निवासियों,व्यापारियों,दुकानदारों का नुकसान नही होगा,इसके साथ ही दमदमा व सिहाग ने कालका व पंचकूला की अन्य समस्याओं बारे चर्चा की तथा 7अ के बारे माननीय उप मुख्यमंत्री से चर्चा हुई व क्षेत्र वासियों को आ रही समस्या से अवगत करवाया माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने 7आ बारे पूरी जनकारी ली और इसके हल के लिए आश्वस्त किया!

error: Content is protected !!