यह जमीन रामइ  मंदिर कमेटी को सौप दी गई.
महामंडलेश्वर धर्मदेव कि यह जमीन उत्तर प्रदेश में हैं.
राम मंदिर निर्माण समिति के धर्मदेव भी हैं सदस्य

फतह सिंह उजाला
पटौदी ।
 समाज सुधारक,  चिंतक, महिला शिक्षा के साथ-साथ संस्कृत भाषा के प्रति समर्पित विभिन्न वेदों के मर्मज्ञ महामंडलेश्वर धर्म देव ने व्यक्तिगत जमीन में से एक एकड़ जमीन राम मंदिर निर्माण के कार्य हेतु भेट की है । इस संदर्भ में गीता मनीषी महामंडलेश्वर ज्ञानानंद जी महाराज के सानिध्य में विभिन्न धर्माचार्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए निधि समर्पण अर्थात आम जनमानस की स्वेच्छा से आर्थिक सहयोग प्राप्त करना था। वैसे भी भगवान श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए निधि समर्पण के निमित्त 15 जनवरी से 17 फरवरी तक भगवान राम के भक्तों और राम मंदिर निर्माण समिति अथवा कमेटी के द्वारा निधि समर्पण योगदान के लिए अभियान चलाया जाएगा । हाल ही में वाराणसी में राम मंदिर निर्माण के निमित्त आहूत प्रबुद्ध धर्माचार्य और साधु संतों की बैठक में भी महामंडलेश्वर धर्मदेव विशेष रूप से शामिल हुए।

बैठक मे ऐसे में जब भगवान श्री राम मंदिर निर्माण के निमित्त निधि समर्पण अर्थात परोक्ष अपरोक्ष रूप से आर्थिक सहयोग की बात चली तो महामंडलेश्वर धर्मदेव ने बैठक में मौजूद सभी धर्माचार्यों और राम मंदिर निर्माण को दृढ़ संकल्प कमेटी के समक्ष सहर्ष घोषणा कर दी कि उत्तर प्रदेश में उनके व्यक्तिगत नाम से जो जमीन है, उसमें से एक एकड़ जमीन भगवान श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए सहर्ष भेंट कर रहे हैं । महामंडलेश्वर धर्मदेव राम मंदिर निर्माण कमेटी के साथ-साथ और भी अनेक सामाजिक और धार्मिक संगठनों से जुड़े हुए हैं, तथा लगातार भारतीय संस्कृति और संस्कारों को आने वाली पीढ़ी के हितार्थ और कल्याणार्थ  प्रसार प्रचार के लिए रात-दिन एक किए हुए हैं ।

गौरतलब है कि बीते वर्ष ही अपने पूर्व के संकल्प के मुताबिक करोना काल के बावजूद महामंडलेश्वर धर्म देव के द्वारा 101 गरीब और जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं की शादी की गई । लक्ष्य 101 कन्याओं की शादी का था,  लेकिन 110 कन्याओं के महामंडलेश्वर धर्मदेव के द्वारा हाथ पीले कर , सभी को घर गृहस्ती का संपूर्ण सामान देते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया गया ।

गुजरात के भूकंप से लेकर नेपाल में आए भूकंप के अलावा उड़ीसा के चक्रवात जैसी अनेक प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भी महामंडलेश्वर धर्मदेव के द्वारा प्रभावित और पीड़ितों के पुनर्वास ,शिक्षा और जीवन यापन के लिए अपने अनुयायियों के समर्थन से जनहित को ध्यान में रखते हुए जीव कल्याण के लिए कार्य किए गए । अब इसी कड़ी में भगवान श्री राम मंदिर के निर्माण के निमित्त निधि समर्पण कार्यक्रम के दौरान पहल करते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश में जो जमीन व्यक्तिगत रूप से उनके नाम हैं , उसमें से एक एकड़ जमीन राम मंदिर निर्माण के लिए बैठ कर दी है।

error: Content is protected !!