रमेश गोयत पंचकूला। बर्ड फ्लू को लेकर लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी आॅफ वेटरनरी एवं एनिमल साइंस के वैज्ञानिक और हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरूवार को पंचकूला के रायपुररानी व बरवाला के पोल्ट्रीफार्मो का निरीक्षण किया। बर्ड फ्लू को लेकर हरियाणा में अलर्ट जारी किया गया। पंचकूला के रायपुररानी क्षेत्र में लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी आॅफ वेटरनरी एवं एनिमल साइंस हिसार के वैज्ञानिक और हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पोल्ट्रीफार्मो का निरीक्षण किया। यूनिवर्सिटी की टीम ने भी पोल्ट्रीफार्मो में मुर्गियों के सैम्पल एकत्रित किये। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक अनुज बिश्नोई, एसएमओ डॉ संजीव गोयल ने भी टीम के साथ मिलकर पोल्ट्रीफार्मो का दौरा किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र के 139 पोल्ट्री फार्मो में निरीक्षण किया। और वंहा काम करने वाली लेबर में खांसी, जुकाम जैसे लक्षणों की जांच की गई। लेकिन शुरुआती तौर पर किसी भी मजदूर में ऐसे लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं। पूरे मामले पर कोई भी अधिकारी आॅन रिकॉर्ड कुछ भी कहने से बच रहे हैं। क्योकि अभी तक सैम्पल की रिपोर्ट नहीं आई है। Post navigation योजना लागू होने पर भी नही मिल रही पूर्व पंचायती नुमाइंदों को पेंशन: प्रदीप चौधरी शहर में अवैध कब्जों को प्राथमिकता के आधार पर हटाएगें: ज्ञानचंद गुप्ता