चंडीगढ़, 2 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि आज के दौर में डिजिटल मनोरंजन समाज की जरूरत बन चुका है। महामारी के चलते अधिकतर आमजन में तनाव और अवसाद के लक्षण प्रमुखता से दिखाई देने लगते हैं। इसके लिए सुरक्षित मनोरंजन व तनाव दूर करने के दूसरे साधन प्रयोग में लाने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने आज डिजिटल मंच के स्तुतिगान ‘हम बदल देंगे सारा ज़माना’ का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे काल में नागरिकों को डिजिटल माध्यम से मनोरंजन व कला के साथ जोड़ कर रखना एक अच्छा प्रयास है। इस डिजिटल मंच के संस्थापक व हरियाणा कला परिषद रोहतक क्षेत्र के प्रभारी गजेंद्र फोगाट ने बताया कि मंच के माध्यम से अनेक सांस्कृतिक, संगीत, परिचर्चा, लोक स्तुति के कार्यक्रम प्रस्तुत किये जा रहे हैं। इस मंच से प्रसिद्ध लोक गायक प्रेम देहाती, गुलाब सिंह, सत्ते फरमाणिया, राजा सांगी, राजेश हाथी, रविदत्त, आज़ाद सिंह समेत अनेक प्रसिद्ध कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं। Post navigation हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से 56 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी हरियाणा में कोविड-19 वैक्सीन लगाने की पूरी प्रक्रिया को त्रुटिरहित बनाने का मकसद : पंचकूला में ‘ड्राई रन’