4 जनवरी को होगा उदघाटन 

रमेश गोयत

पंचकूला, 1 जनवरी- हरियाणा में अपनी तरह का पहला ‘इलैक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन’ आगामी 4 जनवरी को पंचकूला में शुरू किया जाएगा। इसका उदघाटन भारत सरकार के पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव  तरूण कपूर व हरियाणा के नव एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  टीसी गुप्ता करेंगे। पंचकूला में शुरू होने वाला यह ‘इलैक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन’ हरियाणा व ट्राईसिटी का ऐसा पहला स्टेशन होगा जहां छोटी से लेकर बड़ी तक हर इलैक्ट्रिक-गाड़ी चार्जिंग की जा सकेगी।

 राज्य में इलैक्ट्रिक व्हीकल्स के चार्जिंग हेतु आधारभूत संरचना तैयार करने के लिए नव एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग को स्टेट नोडल एजेंसी के रूप में नामित किया गया है। हर प्रकार के इलैक्ट्रिक व्हीकल्स को चार्ज करने के लिए ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन को हरेडा कार्यालय पंचकूला में स्थापित किया गया है। विभाग ने पांच इलैक्ट्रिक व्हीकल्स किराए पर हैं जिनमें से एक पंचकूला मुख्यालय के लिए जबकि एक-एक गुरुग्राम, फरीदाबाद, करनाल व पंचकूला जिला के लिए किराए पर लिया गया है।

error: Content is protected !!