चंडीगढ़, 1 जनवरी- हरियाणा सरकार ने राज्य के कालेजों में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। जिन कालेजों ने अभी तक नहीं लगाए हैं उनको भी यथाशीघ्र सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा गया है।         

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक की ओर से प्रदेश के एडिड कालेजों व स्वयं वित्तपोषित कालेजों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कालेजों के कैंपस की प्रभावी निगरानी व देखरेख के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए। अगर अभी तक किसी कालेज-कैंपस में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं तो जल्द से जल्द से लगवा लेने चाहिए।         

उन्होंने बताया कि उक्त सभी कालेजों के प्रधानाचार्यों को आगामी 14 जनवरी 2021 तक विभाग के मुख्यालय में सीसीटीवी कैमरों का विवरण भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

error: Content is protected !!