भिवानी/धामु

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा है कि भारत सरकार की योजना अनुसार प्रदेश में हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए 2200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जिसमें विशेषकर दक्षिण हरियाणा का क्षेत्र शामिल है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत ड्रिप ईरीगेशन से खेतों में पानी पहुंचाया जाएगा, जिससे पानी की बर्बादी भी रूकेगी।

सांसद आज सोमवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए सांसद ने कहा कि खुला पानी चलने से पानी की बर्बादी अधिक होती है। ऐसे में सरकार ने कारगर योजना तैयार की है, जिसमें टपका सिंचाई से खेतों में पानी पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से दक्षिण हरियाणा के जिला भिवानी के अलावा महेंद्रगढ़, दादरी, झज्जर, रेवाड़ी और गुरुग्राम जिले शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर अधिकतर लिफ्ट सिस्टम से सिंचाई होती है। सांसद ने बताया कि जहां पर लिफ्ट सिस्टम से सिंचाई होती है, उस क्षेत्र में 25 एकड़ क्षेत्र में आधा एकड़ में वाटर टैंक बनाए जाएंगे और इससे अधिक क्षेत्र में बड़े टैंक बनाने की योजना है।

उन्होंने बताया कि सरकार की योजना है कि कम से कम पानी में अधिक से अधिक क्षेत्र में सिंचाई हो सके। इसके लिए उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए वे योजना के बारे में लोगों को जागरूक करें। जो किसान वाटर टैंक के लिए जमीन देना चाहते हैं, उनसे आवदेन लें। उन्होंने कहा कि जहां पर पीने के पानी की सबसे अधिक दिक्कत है, वहां के लिए पानी पहुंचाने की योजना तैयार करें। उन्होंने बताया कि पानी की किल्लत वाले आठ-दस गांवों के कलस्टर बनाए जाएंगे, ताकि पानी पहुंचाने में आसानी हो। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को पीने का पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान सांसद ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि वे शहर में अवैध कॉलोनी व अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रखें।

error: Content is protected !!