महिला काव्य मंच हरियाणा राज्य इकाई का द्वितीय वार्षिक काव्य महोत्सव फेसबुक पेज पर आयोजित

25 दिसंबर की शाम महिला काव्य मंच के फेसबुक पेज पर , गीत , ग़ज़ल , कविताओं की एक ख़ूबसूरत महफ़िल सजी जो देर रात तक चलती रही । 

महिला काव्य मंच  हरियाणा राज्य इकाई का द्वितीय वार्षिक काव्य महोत्सव   फेसबुक पेज पर आयोजित किया गया।

 महिलाकाव्य मंच के संस्थापक  नरेश नाज  के सान्निध्य में इस महोत्सव का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व हरियाणा प्रभारी डॉ विनय गौड़  ने किया ।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि  राष्ट्रीय महासचिव नीतू सिंह राय एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर  शालू गुप्ता,   राजस्थान इकाई की अध्यक्ष डॉ सुमन दहिया  ने  कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ हरियाणा राज्य की संस्था अध्यक्ष डॉ ज्योति राज  द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण तथा मकाम के संस्थापक श्री नरेश नाज जी द्वारा माँ शारदे की आराधना-गीत के साथ किया गया|

कार्यक्रम का बेहतरीन संयोजन व संचालन  राष्ट्रपति अवॉर्डी डॉ ज्योति राज  द्वारा किया गया। हरियाणा प्रदेश के सोलह जिला-पदाधिकारियों व राज्य-पदाधिकारियों सहित लगभग 60 सदस्यों द्वारा ख़ूबसूरत और लाजवाब  प्रस्तुतियां दी गई।

कार्यक्रम में हरियाणा की वरिष्ठ  उपाध्यक्ष इन्दु ‘राज’ निगम , उपाध्यक्ष बीना कौशिक , महासचिव वंदना ‘हिना’ मलिक , महासचिव अंजलि सिफ़र, सचिव ऋतु कौशिक व संचिता जी की विशेष उपस्थिति रही।

रोहतक को सर्वश्रेष्ठ इकाई व जींद की अध्यक्ष श्रीमती सरोज कौशिक व चरखी दादरी की पूनम जोशी को सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता का पुरस्कार दिया गया।

कार्यक्रम का अंत हरियाणा राज्य इकाई की वरिष्ठ उपाध्यक्ष  इन्दु”राज” निगम  ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का हृदय से धन्यवाद देते हुए किया!

You May Have Missed

error: Content is protected !!