…स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी एवं क्रांतिकारी उधम सिंह की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किए श्रद्धासुमन अर्पित भिवानी – स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी एवं क्रांतिकारी उधम सिंह की आज जयंती हैं. आज के ही दिन पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम गांव में उधम सिंह का जन्म 26 दिसम्बर 1899 को हुआ था ! भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज सरदार उधम सिंह जी की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए ! श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भाजपा नेता रीतिक वधवा एवं सुनील चौहान ने कहा की साहस व शौर्य के अद्वितीय प्रतीक उधम सिंह का जीवन दर्शता है कि एक भारतीय के हृदय में देशभक्ति की भावना कितनी प्रखर होती है. शहीद उधम सिंह जी के पराक्रम ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में एक अविस्मरणीय अध्याय लिखा ! उन्होंने कहा किजलियांवाला बाग नरसंहार में शहीद हुए सैकड़ों निर्दोष भारतीयों की शहादत का प्रतिशोध लेने के लिए लन्दन जाकर माइकल ओ ‘डॉयर की हत्या कर अंग्रेजी हुकूमत को हिलाने वाले अदम्य साहस के परिचायक सरदार उधम सिंह की जयंती पर कोटि कोटि नमन। भाजपा नेता रीतिक वधवा , संजीव शिमली , इमरान बापोड़ा , मनीष तंवर , दीपक तंवर , मनीष हालुवासिया, अमित कुमार, राजन मुंजाल, राजेश यादव, डा. योगेश, राजेंद्र कुमार, महाबीर शर्मा, राजेश कुमार, राजीव शर्मा, विजय कुमार, ने भी सरदार उधम सिंह जी की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए! Post navigation राजनीति में प्रतिभाशाली युवाओं की कमी लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी किसानों की दो टूक- आंदोलन को बदनाम करने से बाज आये सरकार