मैं अपनी खेती खुद करता हूं , पहले किसान हूं: अभय सिंह चौटाला. इनेलो नेता घरोंडा टोल टैक्स पर किसानों के साथ धरने पर बैठे. अभय सिंह चौटाला ने आंदोलन के दौरान शहीद हुए संत राम सिंह को सिंघड़ा गांव स्थित गुरुद्वारा में श्रद्धासुमन अर्पित किए चंडीगढ़, 25 दिसंबर: इनेला नेता अभय सिंह चौटाला ने दिल्ली सीमा पर चल रहे किसानों के आंदोलन के बीच खुद को गोली मारकर शहीद होने वाले संत बाबा राम सिंह को सिंघड़ा गांव स्थित गुरुद्वारा में श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। संत राम सिंह ने बीते दिनों किसान आंदोलन के दौरान किसानों की मौजूदा हालात से दुखी होकर सिंघु बॉर्डर पर आत्महत्या कर ली थी। उसके बाद इनेलो नेता घरोंडा टोल टैक्स पर किसानों के साथ धरने पर बैठे। घरोंडा टोल टैक्स पर आंदोलन कर रहे किसानों को संबोधित करते हुए इनेलो नेता ने कहा कि वो अपनी खेती खुद करते हैं इसलिए आज यहां एक किसान की हैसियत से केंद्र द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर किसान आंदोलन को समर्थन देने आए हैं। उन्होंने कहा कि हम राजनीति से हटकर किसानों के साथ हैं और इनेलो के हजारों कार्यकर्ता पहले दिन से ही इस आंदोलन का हिस्सा बने हुए हैं जो दिन-रात विपरीत परिस्थितियों के बावजूद इस भीषण ठण्ड में धरने पर डटे हुए हैं। इधर, इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओमप्रकाश चौटाला से विचारविमर्श करके कृष्ण मलिक एडवोकेट को सोनीपत का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। बता दें कि पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र छिकारा के खिलाफ पार्टी विरोधी कार्य करने की शिकायतें आ रही थी तथा बार-बार चेतावनी देने के बावजूद पार्टी विरोधी कार्य करने के कारण पार्टी से बाहर निकाल दिया था। Post navigation मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुशासन दिवस के अवसर पर किया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार नई भर्ती प्रक्रिया शुरू:ड्राइंग टीचर के 816 पदों पर दोबारा भर्ती होगी, 2006 के 15000 आवेदकों को मौका