हिसार। किसान आंदोलन के समर्थन में सर छोटू राम विचार मंच द्वारा हिसार में 24 दिसंबर सर छोटू राम  चौक फ व्वारा चौक पर शांतिप्रिय धरना सुबह .11०० से शाम 4.०० बजे तक दिया जाएगा । जिसमें मुख्य वक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंन्द्र सिंह होंगे व धरने की अध्यक्षता किसान नेता श्री बीर सिंह दलाल जी करेंगे ।

छोटू राम विचार मंच संचालको ने अपील कि है सर छोटू राम विचार मंच के सदस्य  व धरतीपुत्र इस धरने में पहुंचकर किसान आंदोलन का समर्थन करें एवं किसानों को मजबूती देने का काम करें। ताकि तीनों अध्यादेश  के  खिलाफ   एकजुट होकर सरकार को बाध्य कर सकें कि जल्द से जल्द यह काले कानून वापस लें।

error: Content is protected !!