भिवानी/मुकेश वत्स  

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2021 के लिए विद्यालयी/स्वयंपाठी पूर्ण विषय/आंशिक/पूर्ण विषय अंक सुधार एवं अतिरिक्त विषय से सम्बन्धित परीक्षार्थियों के ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने की तिथि 22 दिसम्बर निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 दिसम्बर कर दिया गया है।

यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष प्रो0 जगबीर सिंह ने बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2021 के लिए विद्यालयी/स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाईन आवेदन की तिथि बिना विलम्ब शुल्क सहित 22 दिसम्बर से बढ़ाकर अब 31 दिसम्बर कर दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि 100 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 1 जनवरी से 5 जनवरी, 2021, 300 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 6 जनवरी से 10 जनवरी,2021 तथा 1000 रूपये विलम्ब शुल्क सहित 11 जनवरी से 15 जनवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।