गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को आईसीयू से वार्ड में स्थानांतरित करने के लिए आशान्वित डॉक्टर

चंडीगढ़, 21 दिसंबर- हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज, जिनका मेदांता-द मेडिसिटी में कोविड-19 का इलाज चल रहा है, उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है और डॉक्टर उनके स्वास्थ्य में हो रहे सुधार से संतुष्ट हैं।        

 आज जारी एक मीडिया बुलेटिन में डॉ. ए.के. दुबे, चिकित्सा अधीक्षक, मेदांता-द मेडिसिटी ने बताया कि श्री विज को ऑक्सीजन की आवश्यकता काफी कम हो गई है और उनके स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण मापदंड सामान्य हैं। श्री विज ने अच्छी नींद ली और भोजन किया।        

 डॉ. ए.के. दुबे ने बताया कि श्री अनिल विज की आज सुबह डॉक्टरों द्वारा जांच की गई और उनके स्वास्थ्य में हो रहे सुधार को देखते हुए डॉक्टर श्री विज को आईसीयू से वार्ड में स्थानांतरित करने के लिए आशान्वित हैं।

Previous post

जेजेपी के संगठन में विस्तार, राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर महत्वपूर्ण नियुक्तियां

Next post

निष्काम कर्म का एक ऐसा दर्शन है, जो राष्ट्र, समाज व प्राणी मात्र के कल्याण और उन्नति का आधार है : राज्यपाल

You May Have Missed