हिसार। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक सिडबी द्वारा वित्तीय सेवा विभाग वित्त मंत्रालय के मार्गदर्शन में स्टैंड अप इंडिया के अग्रणी राष्ट्रीय मिशन के अंतर्गत स्थापित किए गए स्टैंडअप मित्र पोर्टल से यथा 30 सितंबर 2020 तक 21000 करोड़ रुपए के 96000 से अधिक ऋण मंजूर किए जा चुके हैं। समाज के सेवा वंचित और अल्पसेवित वर्ग के उद्यमीयों को किसी भी बैंक की शाखा में जाने की जरूरत के बिनाएस्टैंड. अप इंडिया योजना के तहत ऋ ण के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने औरवित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए इस पोर्टल को अप्रैल 2016 में शुरू किया गया था। स्टैंड अप इंडिया योजना सेवा से वंचित अल्पसेवित वर्ग की महिलाओं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के सदस्यों को अखिल भारतीय स्तर पर ऋण तक पहुँच सुनिश्चित करते हुए ग्रीनफ ील्ड उद्यम लगाने के लिए 10 लाख रुपए से 1 करोड़ रुपए तक की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है। आकांक्षी उद्यमियों की विभिन्न ऋ ण और मार्गदर्शी पहुँच से जुड़े पहलुओं को आसान बनाने और उद्यमियों को बैंकों की 1.25 लाख शाखाओं से ऋण के लिए आवेदन करने में मदद प्रदान करने जिससे वे 8000़ सक्रिय हैंड होल्डिंग एजेंसियों से हैंड होल्डिंग समर्थन और विश्वसनीय जानकारी प्राप्त कर सकें इसमें यह पोर्टल सदा उनके साथ रहा है। भारत सरकार (जेओआई) द्वारा यह योजना अब वर्ष 2025 तक बढ़ा दी गई है। सिडबीके उप प्रबंध निदेशक श्री वी. सत्य वेंकट राव ने कहा कि भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं को डिजिटल पहुँच पर विशेष ज़ोर के साथ कार्यान्वित कर सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत बनाने का काम हमेशा सिडबी के प्रमुख प्रकार्यों में से एक रहा है। हमें खुशी है कि लगभग एक लाख उम्मीदवारों ने स्टैंड अप इंडिया के तहत अपने नए उद्यम स्थापित करने का विकल्प चुना है। छूट गए ऐसे खानों खंडोंको बढ़ावा देने और उनके सपनों को साकार करने के लिए हम आकांक्षी उद्यमियों को इस योजना पर विचार करने हेतु आमंत्रित करते हैं। हम दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री डीआईसीसीआई के माध्यम से स्वावलंबन संकल्प का समर्थन करने जैसे कदम उठा रहे हैंए जो एससी ध् एसटी खंडों को मुख्यधारा में लाने के मिशन का प्रतिनिधित्व करता है। इस पोर्टल के माध्यम सेहम स्वावलंबन को अपना पसंदीदा व्यवसाय बनाने के लिए देश के सभी खंडों और क्षेत्रों में समान पहुँच के मिशन को गहराई प्रदान करने के लिए तत्पर हैं। स्टैंड.अप इंडिया योजना को बढ़ावा देने के लिए सिडबीने डीआईसीसीआई के साथ मिलकर राष्ट्रव्यापी वृहत अभियान नेशनवाइड मेगा कैंपेन अर्थात स्वावलंबन संकल्प शुरू किया है। कोविड-19 महामारी के कारण अखिल भारतीय स्तर पर कार्यक्रमों की एक वेब श्रृंखला शीघ्र ही आयोजित की जाने वाली है। श्री मिलिंद कांबले अध्यक्ष डीआईसीसीआई ने कहा कि स्वावलंबन संकल्प स्टैंड.अप इंडिया योजना के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री के फ्लैगशिप कार्यक्रम के तहत पहुँच के द्वारा 1.25 लाख एससी एसटी उद्यमियों को सृजित करने का अभियान है। यह आत्मनिर्भर भारत अभियानश का लाभ उठाएगा। सिडबी और डीआईसीसीआई पूरे भारत में उद्यम आकांक्षी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के युवाओं तक पहुंच बनाकर उन्हें उद्यमी बनने के लिए तैयार करेंगे और निर्धारित समय में 1.25 लाख उद्यमी बनाने के लक्ष्य को पूरा करेंगे। डीआईसीसीआई एक अग्रणी उद्योग चैंबर है जो देश में एससीएसटी उद्यमिता के विकास की दिशा में काम कर रहा है। स्वावलंबन संकल्प के माध्यम से स्टैंड अप इंडिया इकोसिस्टम को मजबूत बनाने के लक्ष्य के साथ डीआईसीसीआई और सिडबीके तालमेल से एससीध्एसटी युवाओं और उद्यमियों की आकांक्षात्मक आवश्यकताओं के लिए पहुँच का व्यापक विस्तार होगा। Post navigation किसान आंदोलन और भाजपा के समांतर उपवास माटी के लाल या दलबदल का कमाल ?