मुख्यमंत्री ने चारों विधायकों से हुई बातचीत में यह आश्वासन दिया है और इस मुद्दे पर जल्द केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत की जाएगी. चंडीगढ़. कृषि कानूनो को लेकर हरियाणा के 4 निर्दलीय विधायक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिले. निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद, नयनपाल रावत, रणधीर गोलन, धर्मपाल गोंदर ने मंगलवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की. निर्दलीय विधायकों ने किसानों के मुद्दे को जल्द निपटाने की मुख्यमंत्री से मांग की. निर्दलीय विधायक एवं पर्यटन विभाग के चेयरमैन रणधीर गोलन ने कहा कि आज दोपहर को पंचकूला में 5 निर्दलीय और एक जेजेपी के विधायक ने किसानों के मुद्दे पर बैठक की थी. गोलन ने कहा इस बैठक में तय हुआ था किसानों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाए. मुख्यमंत्री ने चारों विधायकों से हुई बातचीत में यह आश्वासन दिया है और इस मुद्दे पर जल्द केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत की जाएगी. गोलन ने कहा हमारी मुख्यमंत्री से अपील थी कि इस मामले में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द किसानों के हित में फैसला लें. गोलन ने कहा कि मैं विधायक के साथ-साथ किसान भी हूं, सरकार किसानों का आंदोलन जल्द ख़त्म करवाए. वहीं निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर ने कहा कि मेरे पास खुद की जमीन तो नहीं है लेकिन मैंने किसानी की है. उन्होंने कहा कि मैं किसानों का दर्द समझता हूं. इस मामले में देश के प्रधानमंत्री को किसानों की बात सुननी चाहिए. धर्मपाल गोंदर ने कहा यह आंदोलन अब और ज्यादा लंबा नहीं चलना चाहिए बल्कि सरकार को इसे बातचीत के माध्यम से निपटाना चाहिए. इससे पहले आज दोपहर में 5 निर्दलीय विधायक जिनमें राकेश दौलताबाद ,नयनपाल रावत,रणधीर गोलन,धर्मपाल गोंदर औऱ सोमबीर सांगवान ने पंचकूला में बैठक की थी. इस बैठक में जेजेपी से विधायक जोगीराम सिहाग भी मौजूद थे. Post navigation हज यात्रा के लिए आवेदन आमंत्रित करने की अन्तिम तिथि को 10 दिसंबर से बढ़ाकर 10 जनवरी, 2021 कर दी है कांग्रेस भी कारपोरेट घरानों की कठपुतली थी और भाजपा भी कारपोरेट घरानों की कठपुतली है: अभय सिंह चौटाला