चंडीगढ़। केंद्र सरकार और किसानों के बीच गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्र सरकार की ओर से किसानों को संशोधन प्रस्ताव दिया गया, लेकिन किसानों ने संशोधन प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया। साथ ही अब आंदोलन और तेज करने का ऐलान किया है। इसी कड़ी में सोनीपत में किसानों ने रिलायंस मॉल को ना सिर्फ बंद किया बल्कि मॉल के गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। किसानों ने कहा कि सरकार अंबानी-अडानी जैसे बड़े पूंजीपतियों की जेब तो भर रही है और हमारी मांग नहीं मान रही है। ऐसे में हमनें इन पूंजीपतियों के खिलाफ भी मोर्चा खोलने का फैसला लिया है। किसानों के इस विरोध प्रदर्शन में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी तबके के लोग शामिल रहे। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की बात माननी ही होगी, नहीं तो वो लगातार पूंजीपतियों के प्रोडक्ट्स का विरोध करते रहेंगे। किसान नेताओं ने केंद्र सरकार के संशोधन के लिखित प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और सभी किसान नेता 3 कृषि कानून रद्द करवाने और एमएसपी गारंटी कानून लागू करवाने पर अड़िग है। 12 दिसंबर को जयपुर-दिल्ली राजमार्ग को अवरुद्ध किया जाएगा। किसान अदानी-अंबानी के उत्पादों जैसे रिलायंस की जियो सिम का बहिष्कार करेंगे। 14 दिसंबर को पूरे देश में होगा विरोध प्रदर्शन 12 दिसंबर को टोल प्लाजा को फ्री किया जाएगा। भाजपा नेताओं का घेराव किया जाएगा। 14 दिसंबर को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड के किसान जिला मुख्यालयों पर एक दिन का धरना देंगे और अन्य राज्यों के किसान 14 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे। जो धरने नहीं लगाएगा वो दिल्ली को कूच करेगा। Post navigation हरियाणा सरकार ने स्कूल शिक्षक तबादला नीति में संशोधन किया सरकार ने 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए 14 दिसंबर से स्कूलों को खोलने का निर्णय