चंडीगढ़,8 मार्च। प्रदेश के कर्मचारियों ने भारत बंद का खुलकर समर्थन करते हुए सभी विभागों में प्रर्दशन किए। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर मंगलवार को भारत बंद में सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, विश्वविद्यालयों, नगर निगमों,परिषदों व पालिकाओं में लंच टाइम में विरोध गेट मीटिंग की गई और कृषि कानूनों के खिलाफ और किसान आंदोलन की एकजुटता में प्रर्दशन किए गए। प्रर्दशनों में किसान आंदोलन का तन-मन-धन से सहयोग एवं समर्थन करने का संकल्प दोहराया गया। प्रर्दशनों के चलते रोड़वेज की हजारों बसों का चक्का जाम रहा है। प्रदर्शनों में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री व फरीदाबाद के जिला सचिव बलबीर सिंह बालगुहेर के घरों पर सोमवार शाम को छापेमारी करने, हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन फरीदाबाद डिपों के प्रधान गिरफ्तार करने और आल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के उपाध्यक्ष एवं किसान नेता सतपाल नरवत को घर में नजरबंद करने की घोर निन्दा की। सर्व सम्मति से पारित किए गए प्रस्ताव में सरकार के निर्देश पर पुलिस के इन कदमों को जनवादी, लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक अधिकारों पर हमला करार दिया और इसके खिलाफ शीघ्र प्रदेश स्तर पर विरोध कार्रवाई करने का फैसला लिया गया। Post navigation शराब की अवैध बिक्री रोकने के लिए आबकारी विभाग का मास्टर प्लान तैयार किसान ख़ुशहाल होगा तो देश ख़ुशहाल होगा- भूपेंद्र सिंह हुड्डा