शहीद हुए हरियाणा के सभी किसानों के परिवारों को एक-एक करोड़ का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे सरकार: अभय सिंह चौटाला

आंदोलन के दौरान अन्नदाता द्वारा दी गई शहादत बेकार नहीं जाएगी. किसानों की मौत की जिम्मेदार पूर्ण रूप से केंद्र और प्रदेश की भाजपा गठबंधन सरकार है. किसानों की ये मौतें सरकार की हठधॢमता के कारण हुई हैं

चंडीगढ, 8 दिसम्बर: इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों की मौत को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि इन किसानों की मौत की जिम्मेदार पूर्ण रूप से केंद्र और प्रदेश की भाजपा गठबंधन सरकार है। प्रदेश की भाजपा गठबंधन सरकार शहीद हुए हरियाणा के सभी किसानों के परिवारों को एक-एक करोड़ का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे क्योंकि ये मौतें सरकार की हठधॢमता के कारण हुई हैं। उन्होंने किसानों की मांग को जायज बताते हुए कहा कि अभी भी समय है केंद्र सरकार गंभीरता दिखाते हुए तुरंत कृषि कानूनों में बदलाव कर फसलों की एमएसपी पर खरीद की गारंटी और एमएसपी पर फसल न खरीदने वालों के खिलाफ सजा का प्रावधान करने की किसानों की मांग को पूरा करे ताकि किसी और किसान को अपनी जान न गंवानी पड़े।  

इनेलो नेता ने कहा कि आंदोलन के दौरान अन्नदाता द्वारा दी गई शहादत बेकार नहीं जाएगी। केंद्र की सरकार को अन्नदाता के सामने झुकना पड़ेगा और कृषि कानूनों में बदलाव कर किसानों की मांगों को मानना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है जिसकी 70 फीसदी आबादी कृषि पर निर्भर है और इससे बड़ी विडंबना क्या होगी कि केंद्र सरकार औद्योगिक क्षेत्र को तो बड़े-बड़े पैकेज देती है लेकिन किसानों को उसके उत्पाद का उचित मुल्य देने के बजाय काले कानून थोप कर उन्हें बर्बाद करने पर तुली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश व देश की तरक्की में किसानों का हमेशा अहम योगदान रहा है इसलिए सरकार को किसानों के प्रति अपनी सोच बदलनी पड़ेगी।

You May Have Missed

error: Content is protected !!