-हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में आया अब तक 261.23 करोड़ रुपया, कोविड-19 संक्रमण बचाव के लिए खर्च हुआ सिर्फ 98.77 करोड़ का बजट -प्रदेश में संक्रमण का खतरा बढ़ा, कोविड रिलीफ फंड में अब भी 162.46 करोड़ रुपया जमा -स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार ने मांगी था मुख्य सचिव से मांगी थी आरटीआई में जवाब

भिवानी, 07 दिसंबर। हरियाणा में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार लोगों की सेहत पर हमला कर रहा संक्रमितों के आंकड़े बढ़ा रहा है, मगर हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में अब तक जमा हुआ 261.23 करोड़ रुपयों में से केवल 98.77 करोड़ का बजट ही खर्च हुआ है।

यह खुलासा हरियाणा के मुख्य सचिव से मांगी गई आरटीआई के जवाब में हुआ है। स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार ने 29 जुलाई को हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव से जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत कोविड-19 रिलीफ फंड से संबंधित कुछ बिंदुओं पर जानकारी मांगी थी। आरटीआई में अब तक हरियाणा कोविड रिलीफ फंड के खाते में जमा पैसों की जानकारी के जवाब में बताया गया कि इस फंड में नवंबर माह तक 261.23 करोड़ रुपया जमा हुआ है। इसमें से हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से कोविड-19 संक्रमण बचाव के प्रबंधों में 98.77 करोड़ रुपया जारी यानी खर्च किया जा चुका है। जबकि कोविड रिलीफ फंड में फिलहाल 162.46 करोड़ रुपया जमा है।

बृजपाल सिंह परमार द्वारा मांगी गई आरटीआई का जवाब देते हुए राज्य सूचना अधिकारी एवं वरिष्ठ लेखा अधिकारी हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड सैल वित्त विभाग ने यह भी बताया कि इस फंड के पैसे को जारी करने का अधिकार सिर्फ दो अधिकारियों को ही है। जिसमें वित्त विभाग के उप सचिव मनोज खत्री व गीता गर्ग वरिष्ठ लेखा अधिकारी हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड के नाम शामिल हैं। बृजपाल सिंह परमार ने बताया कि कोविड रिलीफ फंड में अब तक करोड़ों रुपया एकत्रित किया जा चुका है, लेकिन इस बजट का लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए सही दिशा में इस्तेमाल होना भी बहुत जरूरी है। लेकिन अब तक बजट खर्च हुआ है, उससे लोगों की सेहत पर संक्रमण का खतरा कम होने की बजाए और अधिक बढ़ा है।

कोविड रिलीफ फंड का इन विभागों को जारी किया गया बजट1

. रेलवे अथॉर्टी को गृहमंत्रालय हरियाणा द्वारा  8.21 करोड़. 2. एचएमएससीएल पंचकूला 41.00 करोड़ 3. सीआरआईडी डिपॉर्टमेंट  35.43 करोड़ 4. राष्ट्रीय आयुष मिशन पंचकूला 1.25 करोड़ 5. कॉनफेड पंचकूला 6.53 करोड़6.हरियाणा टूरिजम कारपोरेशन  6.35————————————–कुल खर्च 98.77 करोड़

error: Content is protected !!