चंडीगढ, 7 दिसम्बर: इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने किसान संगठनों द्वारा 8 दिसंबर को भारत बंद का समर्थन करते हुए कहा कि जिस दिन किसान आंदोलन शुरू हुआ था उसी दिन हमारी पार्टी ने ऐलान कर दिया था कि इनेलो पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता इस आंदोलन को मजबूत करने और केंद्र की सरकार द्वारा थोपे गए तीनों काले कानूनों को खत्म करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई को लड़ेगा। उन्होंने कहा कि वह स्वयं 9 दिसंबर को टिकरी बार्डर पर जाकर आंदोलन का संचालन करने वालेे किसान संगठन के नेताओं से हजारों किसानों के साथ मिलेंगे और इस आंदोलन को सफल बनाने में कोई भी कुर्बानी देनी पड़ी तो हम पिछे नहीं हटेंगे। किसान नेता जो भी हमारी जिम्मेवारी लगाएंगे उसे हम अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर निभाएंगे।  उन्होंने कहा कि देश के किसी भी किसान संगठन ने इन कृषि कानूनों की मांग नहीं की थी लेकिन केंद्र की सरकार ने कारपोरेट घरानों को फायदा देने के लिए ये काले कृषि कानून बनाए।

इनेलो नेता ने अपनी मांग को दोहराते हुए कहा कि केंद्र सरकार तीनों काले कानूनों को खत्म करके किसानों को फसल की एमएसपी की गारंटी दे और जो भी किसान की फसल को एमएसपी से नीचे खरीदे उस पर अपराधिक मुकद्दमा दर्ज कर सजा का प्रावधान करे, साथ ही यह भी सुनिश्चित करे की स्वामीनाथन की रिपोर्ट के अनुसार किसान को उसकी फसल का दाम मिले। उन्होंने कहा कि जहां हम इन कानूनों की निंदा करते हैं वहीं पूरे प्रदेश के किसानों और राजनीतिक संगठनों से अपील करते हैं कि वो राजनीति से ऊपर उठकर आंदोलन कर रहे किसानों के साथ मजबूती से खड़े होकर साथ देें।

error: Content is protected !!