भिवानी/मुकेश वत्स भाजपा की नेत्री बबीता तंवर को दूसरी बार भिवानी जिला महिला मोर्चा का प्रधान बनाया गया है। उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, संगठन मंत्री राजेन्द्र राजू, कृषिमंत्री जेपी दलाल, सांसद धर्मवीर सिंह, विधायक घश्याम सर्राफ, विधायक विशंम्भर वाल्मिकी जिला प्रधान शंकर धूपड़, जिला प्रभारी मनीष मित्तल का आभार व्यक्त किया। बबीता तंवर ने कहा कि जो जिम्मदारी मुझे सौंपी गई है मैं उसका पूरी निष्ठा से निर्वाह करूंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा में महिलाओं के हित सुरक्षित हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महिलाओं के हितों के लिए अनेकों योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं से महिलाओं का विकास हुआ है। उन्होंने महिलाओं को पंचायत चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे महिलाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा। Post navigation एक हाथ और एक पैर से खेलने वाले दिव्यांग खिलाड़ी प्रेरणा के स्रोत हैं: आर्य प्रद्युम्न कुमार जी को राष्ट्रीय संगठक (केंद्रीय कार्यालय) का कार्यभार संभालने पर कार्यकर्ताओं ने दी बधाई