भिवानी/मुकेश वत्स

 शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया 27 नवंबर से शुरू हो चुकी हैं। इस दौरान कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए छात्र-छात्राओं को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन हालातों के मद्देनजर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शुक्रवार को स्थानीय चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में हैल्प डैस्क लगाया, ताकि विद्यार्थियों को आने वाली दाखिला संबंधी दिक्कतों को दूर किया जा सकें।

इस मौके पर एबीवीपी के जिला प्रमुख परविंद्र ने बताया कि महाविद्यालयों में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाईन सुविधा दी गई है, लेकिन फिर भी छात्रों को हार्ड काफी महाविद्यालय में जमा करनी होती है, साथ ही अन्य दस्तावेज लगाने होते है। जिससे विद्यार्थियों के समक्ष विभिन्न प्रकार की दिक्कतें आती है। इन्ही समस्याओं के समाधान के लिए एबीवीपी द्वारा सीबीएलयू में हैल्प डैस्क लगाया गया हैं। साथ ही छात्र-छात्राओं को दाखिला फॉर्म भरने में आने वाली परेशानियों का भी हल हैल्प डैस्क के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रवेश पाने के लिए आने वाले विद्यार्थियों की हर संभव मदद हैल्प डैस्क के माध्यम से की जाती हैं। प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय की पूरी जानकारी भी जा रही हैं।

error: Content is protected !!