चण्डीगढ-29 नवम्बर-उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशानुसार पर कार्यवाही करते हुए निरीक्षक सन्दीप धनखङ इंचार्ज एसटीएफ यूनिट रोहतक की टीम ने आज जिला सोनीपत के 25000/- रुपये का ईनामी बदमाश रणदीप उर्फ पप्पू पुत्र खुशीराम वासी गांव बरौदा जिला सोनीपत को मु0 नं0 351 दिनांक 29.11.20 धारा 174A IPC थाना बरौदा जिला सोनीपत मे गिरफ्तार किया है। आरोपी मुकदमा नंo 62 दिनांक 15.03.83 धारा 302,397,394 आईपीसी थाना इसराना जिला पानीपत मे उम्र कैद सजायाफ्ता है आरोपी सन् 1994 में अंबाला जेल से पैरोल पर आया था इसके बाद आरोपी फरार हो गया था जिस बारे में मुकदमा नंo 02 दिनांक 05.01.08 धारा 8/9 P.Act थाना बरौदा जिला सोनीपत में दर्ज है जिसमें आरोपी माननीय अदालत सोनीपत से P.O. घोषित है ।

रणदीप उर्फ पप्पू का पिछला अपराधिक रिकॉर्ड :-
  1. सन् 1980 मे आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पानीपत चुंगी के पास लूटपाट की थी।
  2. सन् 1982 मे आरोपी जीआरपी थाना पानीपत मे अवैध असले के साथ गिरफ्तार हुआ था।
  3. सन् 1983 में आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर राजकोट गुजरात से एक एंबेसडर कार लूटी।
  4. दिनांक 15.03.1983 को आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर राजकोट अहमदाबाद गुजरात से लूटी हुई एंबेसडर गाड़ी में गोहाना रोड पानीपत से हरियाणा पुलिस के दो मुलाजमानो को लिफ्ट देकर उनके साथ लूटपाट की और एएसआई हरि सिंह वासी आसन जिला रोहतक की गोली मारकर हत्या की।
  5. दिनांक 23.05.1983 मे आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर गुजरात में बैंक लूटने की योजना बनाई जिसमें आरोपी पकड़ा गया।
  6. सन् 1986 में आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर जेल कस्टडी से भागने का प्लान बनाया जिसमें आरोपी पकड़ा गया और आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज हुआ।
  7. सन 1991 में आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर जेल में बंद कैदियों के साथ मारपीट की जिसमें आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस पार्टी:- स0उ0नि0 हितेन्दर , हवलदार जितेन्द्र ,सि0 सन्दीप कुमार , सि0 सचिन , चालक सि0 सन्दीप ।
error: Content is protected !!