भिवानी/शशी कौशिक कॉलेजों में सीटें बढ़वाने की मांग को लेकर भाजपा विधायक घनश्याम सर्राफ ने शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर व हायर एजुकेशन विभाग के निदेशक को पत्र भेजा है। विधायक द्वारा भेजे गए पत्र में सभी कॉलेजों में प्रत्येक संकाय की 20 फीसदी सीटें बढाए जाने की मांग की। जिस पर शिक्षामंत्री व हायर एजुकेशन विभाग के निदेशक ने सीटें बढाए जाने की हामी भर दी। भेजे पत्र में बताया कि भिवानी जिले के अनेकों विद्यार्थी दाखिला पाने से वंचित रह गए है। कॉलेजों में सीटें न होने की वजह से बच्चों को दाखिला नहीं मिल पा रहा है। जिन कॉलेजों में सीटें फुल दर्शाई गई है। उन कॉलेजों में अतिरिक्त क्लासें लगाए जाने की सभी तरह की सुविधाएं (भवन व शिक्षक) मौजूद है। उन्होंने पत्र में बताया कि अगर हायर एजुकेशन विभाग कॉलेजों में प्रत्येक संकाय में 20 फीसदी सीटें बढाए जाने जो बच्चे दाखिला पाने से वंचित रह गए है। उन सभी बच्चों के दाखिले हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षामंत्री व हायर एजुकेशन विभाग के निदेशक की तरफ से सीटें बढ़ाए जाने के प्रति सकारात्मक जवाब मिला है। शीघ्र ही सीटें बढने की उम्मीद है। – Post navigation लव जिहाद को हरियाणा से खत्म करने व निकिता के हत्यारों को फंासी की सजा देने के लिए सौंपा ज्ञापन डाक्टर पूनिया दम्पति कोरोना वैक्सीन ट्रायल में बनी एक मिसाल