भगवान से प्रार्थना करते हैं कि कोरोना का प्रकोप जल्द से जल्द दूर हो

हरियाणा सरकार पर्यटन विभाग समेत मेवात मॉडल स्कूल के अध्यापकों एवं महिला और बाल विकास के 2400 कर्मचारियों को पिछले चार महिनों से वेतन न दे कर उनके परिवारों के साथ कर रही है अन्याय: अभय सिंह चौटाला

चंडीगढ़, 13 नवम्बर: इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला ने शुक्रवार को हरियाणा प्रदेश की जनता को दिवाली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण यह साल प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के सभी वर्गों के लोगों के लिए बेहद कष्टदायी रहा है इसलिए भगवान से प्रार्थना करते हैं कि दिवाली पूरे देश की जनता के लिए शुभ हो और कोरोना का प्रकोप जल्द से जल्द दूर हो।

इनेलो प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश की भाजपा गठबंधन सरकार ने कोरोना महामारी की आड़ में जिस तरह से प्रदेश को लूटा है उसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश को लूटने का सिलसिला अभी भी जारी है जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री हर रोज करीब 30 लाख रूपए खुद के झुठे प्रचार पर टेलिविजन एवं अखबारों में विज्ञापन पर खर्च कर अपनी दिवाली विलासिता से मना रहे हैं वहीं मुख्यमंत्री कहते हैं कि प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण वित्तीय संकट आ गया है और सरकार के पास देने के लिए पैसे नहीं हैं जिस के कारण हरियाणा के 2400 सरकारी कर्मचारियों को पिछले चार महिने से वेतन न दे कर उन कर्मचारियों का दिवाला निकाल रहे हैं।

इनेलो नेता ने कहा कि इससे ज्यादा बड़ी विडंबना क्या होगी की दिवाली त्यौंहार के शुभ अवसर पर जहां प्रदेश की भाजपा सरकार अपने नियमित सरकारी कर्मचारियों को दिवाली एडवांस दे रही है वहीं हरियाणा पर्यटन विभाग समेत महिला और बाल विकास एवं मेवात मॉडल स्कूल के अध्यापकों को पिछले चार महिनों से वेतन न दे कर उनके परिवारों के साथ अन्याय कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री को जल्द से जल्द इस पर संज्ञान लेकर इन सरकारी कर्मचारियों को बकाया वेतन देकर दिवाली का तोहफा देना चाहिए।