आंगनवाड़ी वर्कर ने लिया मिट्टी के दीये जलाने व पटाखे न बजाने का संकल्प

भिवानी/मुकेश वत्स  

लोहारू से सीडीपीओ पुष्पा गुप्ता की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी वर्करों ने भाग लिया। उपस्थित सभी महिलाओं को आंगवाड़ी यूनियन जिला प्रभारी मुर्ति बिजारणिया ने दीपावली पर्व पर पटाखे न बजाने तथा अपने-अपने घरों में मिट्टी के दीये जलाने का संकल्प दिलाया। इसके साथ-साथ उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, हिंदी भाषा के प्रयोग को लेकर एक विचार-एक सोच मंच द्वारा चलाई जा रहे अभियान से भी अवगत करवाया।

सीडीपीओ पुष्पा गुप्ता ने पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के बारे में विस्तार से जानकारी दी इसके साथ-साथ उन्होंने महिलाओं को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, दीपावली पर्व पर पटाखे न बजाने और मिट्टी के दीये जलाने का भी संदेश दिया। उन्होंने पटाखों से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण व बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी।

You May Have Missed

error: Content is protected !!