पंचकूला, 11 नवम्बर। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि मातृभूमि पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के बलिदान को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता है। शहीद कौशल के स्मारक पर गुप्ता ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। गुप्ता बुधवार को जलौली गांव में शहीद कैप्टन रोहित कौशल के 25वें बलिदान दिवस की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करने के उपरांत लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर शहीद के स्मारक पर पंचकूला उपायुक्त मुकेश आहूजा, नगर निगम के कमीशनर आरके सिंह, निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, रेडक्रॉस की सेकटरी सविता अग्रवाल, कैप्टन शहीद रोहित कौशल के पिता एसएस कौशल, माता वीना कौशल, बहन अप्रणा कौशल, पश्चिमी कमांड के कर्नल तेजवीर सिंह और सैनिक बोर्ड के सचिव नरेश कुमार व अन्य राजनैतिक व गणमान्य व्यक्तियों ने शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शहीद रोहित कौशल ने जम्मू कश्मीर में उग्रवादियों से लड़ते हुए भरी जवानी में अपने प्राणों की आहुति दी। आज शहीद रोहित कौशल भले ही हमारे बीच में नही है, उनकी शहादत को हमेशा याद रखा जायेगा। कैप्टन रोहित कौशल नवंबर 1995 को जम्मू कश्मीर के डोडा जिला में उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए थे। वे कंपनी कंमाडर थे, जिन्होंने बड़ी वीरता एवं निडरता से उग्रवादियों का सामना किया तथा सीने में गोलियां लगने के बाद भी दो उग्रवादियों को ढेर कर दिया था। भारत सरकार ने उनकी वीरता के लिए मरणोपरांत शौर्य अवार्ड (सेना मैडल) से सम्मानित किया। शहीद कैप्टन रोहित की शहादत से न सिर्फ देश व अपने माता-पिता को गौरवांवित किया, बल्कि वे देश व प्रदेश के युवाओं के प्रेरणास्रोत भी बने।

error: Content is protected !!