परमिंदर सिंह ढुल के आवास पर जींद पहुंचे दीपेंद्र सिंह हुड्डा…
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिया गठबंधन सरकार को हिला देने वाला बयान, कहा- बरोदा में अनैतिक गठबंधन की हार हुई. हर वर्ग को त्रस्त कर के आगे बढ़ रहा है यह अनैतिक गठबंधन. बीजेपी जेजेपी गठबंधन के खिलाफ बरोदा की जनता ने अविश्वास पारित किया है

यह सिर्फ बीजेपी जेजेपी के खिलाफ मुकाबला नहीं था, इसमें सिलेंडर, रुपए, शराब और तमाम प्रलोभन शामिल थे. सरकार ने सारे हथकंडे अपनाए लेकिन बरोदा और हरियाणा की जनता ने बता दिया कि वह बिकाऊ नहीं है

बरोदा के उपचुनाव में चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व को आशीर्वाद और ताकत मिली. जनता ने यह जनादेश देकर चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आदेश दिया है कि वह किसान, मजदूर, कर्मचारी और छोटे व्यापारी की लड़ाई को आगे बढ़ाएं

6 महीने से पूरी सरकार, तमाम मंत्री बरोदा में चुनाव लड़ रहे थे, बावजूद इसके यहां पर बीजेपी जेजेपी की बुरी हार हुई. प्रदेश का हर वर्ग चाहता है कि हरियाणा में सत्ता परिवर्तन हो. बरोदा नतीजों से साबित हो गया है कि पूरा हरियाणा भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नेतृत्व चाहता है…

उपचुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा- हरियाणा में हर वर्ग तरस है और इस सरकार के प्रति अविश्वास है…आज बरोदा की गिनती तो खत्म हो गई लेकिन खट्टर सरकार की उल्टी गिनती आज से शुरू हो गई है. अंतर्विरोध और तीन टांगों पर टिकी हुई गठबंधन सरकार लड़खड़ा गई है, जो कभी भी गिर सकती है

error: Content is protected !!