फूलदार पौधों से महकने चाहिएं टाऊन पार्क: डीसी

भिवानी/मुकेश वत्स। 

उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने हुडा के टाऊनपार्क व ग्रीन बेल्ट के ठेकेदारों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे नियमित रूप से पौधों पानी दें और उनकी छंटाई करें। उन्होंने कहा कि टाऊन पार्क फूलदार पौधों से महकने चाहिए। उपायुक्त आर्य हुडा अधिकारियों व ठेकेदारों को जरूरी निर्देश दे रहे थे। उन्होंने टाऊन पार्कों व ग्रीन बेल्ट के ठेकेदारों से उनको दिए गए कार्य  की टर्म एंड कंडीशन के बारे में पूरी जानकारी ली।

उपायुक्त ने सख्त निर्देश दिए कि पार्कों व ग्रीन बेल्ट में नियमित रूप से पानी दिया जाए। पौधे सूखने नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्कों में फूलदार पौधे भी होने चाहिए। पार्क एकदम से सुंदर नजर आएं। उन्होंने ठेकेदारों को निर्देश दिए कि पार्कों मेें काम करने वाले लोगों को समय पर वेतन दिया जाए। किसी का वेतन बकाया नहीं रहना चाहिए। यदि किसी का वेतन समय पर नहीं दिया जाता है तो ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफतौर पर कहा कि ठेका काम करने के लिए दिया जाता है और काम दिखाई भी देना चाहिए। उपायुक्त आर्य ने हॉर्टिकल्चर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रीन बेल्ट में बड़े-छोटे पेड़ों की नियमित रूप से कटाई-छंटाई हो।

You May Have Missed

error: Content is protected !!