मीन साहित्य संस्कृति व मीन की बहार आपके द्वार मंच ने काव्यांजलि के रूप में सरदार पटेल का जन्म दिवस मनाया

मीन साहित्य संस्कृति मंच व मीन की बहार आपके द्वार मंच बहादुरगढ़ झज्जर हरियाणा ने 31/10/2020 को राष्ट्रीय एकता दिवस /लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जन्म दिवस पर (online)कवि सम्मेलन करवा कर सरदार पटेल को काव्यांजलि अर्पित की। इस कवि सम्मेलन में गद्य-पद्य दोनों प्रकार की रचनाएं आमंत्रित थीं। रचनाकारों/साहित्यकारों ने इस कवि सम्मेलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रचनाकार देश के विभिन्न प्रांतों से थे और सभी ने अपने-अपने रूप में अपने भावों में रचना पिरोकर देश के इस महान सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस कवि सम्मेलन में लगभग 35 रचनाकारों ने हिस्सा लिया।जिसमें वरिष्ठ रचनाकारों के साथ-साथ युवा कवि भी सम्मिलित थे। सबसे युवा कवि थी पाखी जैन,राजस्थान से और सबसे वरिष्ठ कवि थे आदरणीय चंद्रभान शर्मा “चंचल” जी।यही इस मंच की सुंदरता है और विविधता है कि इस मंच में जहां इतने बड़े रचनाकार मंच को आशीर्वाद दे रहे हैं वहीं युवा कवि मंच को शक्ति दे रहे हैं। कवि सम्मेलन मां शारदे की वंदना से आरंभ हुआ। उसके बाद अध्यक्ष हरीश चंद्र त्रिपाठी जी के संचालन के साथ काव्य पाठ शुरू हुआ।कवियों के काव्य पाठ के बाद सभी कवियों/रचनाकारों को संस्थापिका डॉ० मीना कुमारी सोलंकी जी और अध्यक्ष हरीश चंद्र त्रिपाठी जी ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।अंत में सचिव पवन वर्मा जी ने इस कवि सम्मेलन को कामयाब बनाने के लिए सभी रचनाकारों का और मंच से जुड़े सभी लोगों का धन्यवाद किया।

जिन रचनाकारों ने कवि सम्मेलन में हिस्सा लिया उनके नाम हैं:

-डॉ मीना कुमारी सोलंकी- हरियाणा,डॉ मीना कुमारी ‘परिहार’-बिहार,हरीश चंद्र त्रिपाठी-हरियाणा,पवन वर्मा-जम्मू ,अशोक कुमार जाखड़-हरियाणा,चंद्रभान शर्मा “चंचल”,डॉ मलकप्पा अलियास “महेश”- कर्नाटक ,सुखमिला अग्रवाल- मुम्बई,मंगल कुमार जैन-राजस्थान,पाखी जैन-राजस्थान,प्रीतम कुमार झा- बिहार,आरती तिवारी “सनत”-दिल्ली,शकुंतला (पावनी)- चंडीगढ़,डॉ सुनील कुमार परीट-कर्नाटक,डॉ चन्द्र दत्त शर्मा-रोहतक,अजय चौबे “आगाज़”,राजाराम सिंह “प्रियदर्शी”-बिहार,सुमित रंजन दास- बिहार,झंवताराम बामणिया-राजस्थान,दर्शन जोशी-संगमनेर,डॉ विजय लक्ष्मी-उत्तराखंड,डॉ रमणीक शर्मा-हरियाणा ,विनोद परिहार “शुभ”,डॉ उषा पांडे-कोलकाता,डॉ.संजय सिंह-नई दिल्ली,राजकुमार अरोड़ा गाइड बहादुरगढ़(हरियाणा)सीमा निगम-रायपुर,रचना सिंह वानिया- मेरठ,महेन्द्र सिंह कटारिया-सीकर (राजस्थान),जय प्रकाश विश्वासी-बिहार,मरवडे नंदकुमार-महाराष्ट्र

You May Have Missed

error: Content is protected !!