घटना में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार, न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर, मामले की विवेचना जारी

सोनीपत 01 नवम्बर। पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने अपने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबन्धक थाना एवं यूनिट प्रभारियों को अपराधियो एवं असामाजिक तत्वो की धरपकड़ के सख्त निर्देश दिये हुये है। इन्हीं निर्देशों की पालना करते हुये जिले की सी0आई0ए0-1 स्टाफ सोनीपत पुलिस ने हथियार के बल पर लूट की घटना मे संलिप्त आरोपियों को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी फिरोज उर्फ जाबेर पुत्र हानिश निवासी सरायधारी बुलंदशहर हाल सतूला बाग लोनी जिला गाजियाबाद, हारून पुत्र शकील अहमद निवासी सफियाबाद जिला बाराबंकी, मोहम्मद शाहिद पुत्र मोहम्मद शादिक अली निवासी राथूरा जिला फरूखाबाद हाल गाजियाबाद यू0पी0, मनमोहन पुत्र राजेन्द्र निवासी राटोटा जिला आगरा यू0पी0 हाल सन्तनगर, सुभाष पुत्र हरकेश निवासी गरबा गढी जिला हाथरस यू0पी0 हाल प्रदीप विहार, मनोज उर्फ कालू पुत्र हरि चंद निवासी गोरीपुर मिताली जिला बागपत यू0पी0 हाल मिलन विहार व मनोज उर्फ छंगा पुत्र राजबीर निवासी नूजहिल जिला मथूरा यू0पी0 हाल सन्तनगर दिल्ली के रहने वाले है।

इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 29 अक्तूबर को प्रनव मितल पुत्र संजीव निवासी माॅडल टाउन नई दिल्ली ने थाना सदर सोनीपत में शिकायत दी थी कि 9/10 नामपता नामूलम युवक हथियार के बल पर बाघडू स्थित मेरी फेक्टरी मे घूसकर वर्कर व गार्ड को बंधक बनाकर मोबाइल फोन, 16 क्विंटल कापर प्लेट, राड व मेरी आई0-20 कार को छीनकर ले गये है। इस घटना का उक्त प्रनव मितल के कथनानुसार कथन अंकित कर शस्त्र अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की धाराओ के अन्र्तगत थाना सदर सोनीपत मंे अभियोग दर्ज किया गया।

बाद मे अनुसंधान का कार्य सी0आई0ए0-1 स्टाफ सोनीपत को सौंपा गया। सी0आई0ए0-1 स्टाफ सोनीपत प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार के निर्देशानुसार उ0नि0 इन्द्रजीत सिहं ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त आरोपियों फिरोज उर्फ जाबेर पुत्र हानिश निवासी सरायधारी बुलंदशहर हाल सतूला बाग लोनी जिला गाजियाबाद, हारून पुत्र शकील अहमद निवासी सफियाबाद जिला बाराबंकी, मोहम्मद शाहिद पुत्र मोहम्मद शादिक अली निवासी राथूरा जिला फरूखाबाद हाल गाजियाबाद यू0पी0, मनमोहन पुत्र राजेन्द्र निवासी राटोटा जिला आगरा यू0पी0 हाल सन्तनगर, सुभाष पुत्र हरकेश निवासी गरबा गढी जिला हाथरस यू0पी0 हाल प्रदीप विहार, मनोज उर्फ कालू पुत्र हरि चंद निवासी गोरीपुर मिताली जिला बागपत यू0पी0 हाल मिलन विहार व मनोज उर्फ छंगा पुत्र राजबीर निवासी नूजहिल जिला मथूरा यू0पी0 हाल सन्तनगर दिल्ली को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपियों को न्यायालय मे पेशकर सात दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। शीघ्र ही घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी गिरफतार कर लिया जायेगा। मामले की विवेचना जारी है।

error: Content is protected !!