चंडीगढ़, 31 अक्तूबर- हरियाणा सरकार ने लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती को विधिवत ढंग से ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा सरकार 31 अक्तूबर के दिन को पिछले छ: वर्षों से राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाती आ रही है। इस वर्ष 31 अक्तूबर, शनिवार व 1 नवम्बर ‘हरियाणा दिवस’ पर रविवार होने के कारण सार्वजनिक अवकाश है, इसलिए सरकार ने निर्णय लिया है कि 2 नवम्बर को चण्डीगढ़ स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय व नव सिविल सचिवालय में कार्यरत सभी कर्मचारी प्रात: 11 बजे अपनी-अपनी सीटों पर खड़े होकर राष्ट्रीय एकता की शपथ लेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा इस आशय का एक परिपत्र सभी विभागाध्यक्षों को जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि सरदार पटेल ने आजादी के बाद 562 रियासतों में बंटे हुए देश को एकता के सूत्र में पिरोने का अतुलनीय कार्य किया था जिसकी मिसाल दुनियाभर में कहीं भी नहीं मिलती। Post navigation राज्यपाल ने हरियाणा दिवस के अवसर पर दी प्रदेशवासियों को बधाई प्रदेश में रोजगार व उद्योग के लिए ज्यादा से ज्यादा अवसर पैदा करना गठबंधन सरकार का लक्ष्य – डिप्टी सीएम