
जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान एवं वरिष्ठ अधिवक्ता चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि ग्रीन बेल्ट स्वर्ण जयंती पार्क सेक्टर 31 नज़दीक झाड़सा चोक को डेवलप करवाया जाए।
उन्होंने बताया कि ग्रीन बेल्ट स्वर्ण जयंती पार्क में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं तथा कूड़ा पड़ा हुआ है।पार्क की दीवार कई जगह से टूटी हुई है जिससे पार्क में आवारा पशु घूमते रहते हैं तथा प्राइवेट टैक्सी वाले भी अपनी गाडियों को वहाँ अवैध रूप से पार्क करते हैं।पार्क में एक कोने में अवैध झुग्गियां पड़ी हुई है जिसमें रहने वाले लोग खुले में शौच करते हैं।बारिश होते ही पार्क में पानी जमा हो जाता है तथा गंदगी की वजह से बदबू आने लगती है जिससे बीमारी फैलने का ख़तरा है।
उन्होंने डिस्ट्रिक्ट फ़ॉरेस्ट ऑफ़िसर से निवेदन किया कि ग्रीन बेल्ट स्वर्ण जयंती पार्क में साफ सफ़ाई करवाई जाए, टूटी हुई दीवार तथा रेलिंग को ठीक करवाए जाएं, दीवार पर पलासतर करवाकर सफ़ेदी की जाए व रेलिंग पर पेंट करवाए जाए, पार्क का एलिवेशन ठीक करवा कर वाटर हार्वेस्टर लगवाये जाएं। पार्क से अवैध झुग्गियां हटवा कर तथा पार्क में सभी सुविधाएँ उपलब्ध करवाकर डेवलप करवाया जाए।