पंचकूला 25 अक्टूबर,। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय तथा कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश  दया चोधरी ने पंचकूला स्थित बाल निकेतन, सेक्टर-2, पंचकूला, बाल सदन, सेक्टर-12ऐ, पंचकूलाऔर आशियाना सेेक्टर-16, पंचकूला के तीन अनाथालायों का दौरा कर  वहां पर दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया।  उनके साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सदस्य सचिव, प्रमोद गोेयल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुभाष मेहला, पंचकुला, सिविल जज डाॅ0 सुखदा प्रीतम, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट/सचिव सुश्री समप्रीत कौर, भी  उपस्थित रही।

 उन्होंने अनाथ बच्चों के साथ-साथ वहाॅ मौजूद स्टाफ सदस्यों के साथ अपने मूल्यवान विचारों और अनुभवों को साझा किया। वहाॅ करीब 60-70 बच्चे थे। उन्होंने  बच्चों के साथ वैयक्तिगत और सामूहिक रूप से बातचीत की और उनके कल्याण के बारें में पूछताछ की। उन्हांेने अनाथालयों की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए रसोई, बेडरूम, वाॅशरूम आदि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चो  से उनको होने वाली कठिनाईयाँ यदि कोई है और उन्हे उनका सामना करना पड़ रहा है,  उसके बारें में भी पूछा गया।

बाल निकेतन, सेक्टर-2, पंचकूला की यात्रा के दौरान ने वहाॅ मौजूद बच्चों के साथ बातचीत की और अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने जीवन मेें एक सपना होने और उसे हासिल करने की दिशा मे ं काम करने के महत्व के बारे ं मे बच्चों को अवगत करवाया।

error: Content is protected !!