चंडीगढ़, 23 अक्तूबर- हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने आज श्री आलोक वर्मा, आईएफएस को हरियाणा लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के तौर पर शपथ दिलाई।

यहां हरियाणा राजभवन में आयोजित शपथ-ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की उपस्थिति में श्री आलोक वर्मा ने निष्ठ, पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल, हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन एवं विधायक श्री रणधीर सिंह गोलन, विधायक श्री कमल गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल ओएसडी श्री नीरज दफ्तुआर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव श्री वी.उमाशंकर, हरियाणा प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुनील कुमार गुलाटी, सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के.दास, लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आलोक निगम, विज्ञान एवं तकनीक विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अमित झा, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एस.एन. राय, स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री महावीर सिंह, विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव श्री सुधीर राजपाल, राज्यपाल की सचिव श्रीमती जी. अनुपमा, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव श्री विजयेंद्र कुमार के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री भूपेश्वर दयाल, मुख्यमंत्री के एडीसी डॉ. रजनीश गर्ग, हरियाणा लोक सेवा आयोग के विभिन्न सदस्य तथा नवनियुक्त अध्यक्ष श्री आलोक वर्मा के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।