आरोपियों ने पैसे के लेनदेन को लेकर दिया वारदात को अन्जाम.
आरोपियों से एक कार की गई बरामद, पुलिस हिरासत रिमाण्ड

फतह सिंह उजाला

गुरूग्राम ।   थाना सेक्टर-37 में कन्ट्रोल रुम सूचना हीरो होण्डा फ्लाईओवर के आगे जयपुर-गुरुग्राम हाईवे पर गोली चलाए जाने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस थाना सैक्टर-37, टीम बिना किसी देरी के घटनास्थल पर पहुंच गई । जहां पर दीपक धनखड पुत्र स्व0 राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बुडौली थाना खोल जिला रेवाडी ने बतलाया कि यह एयरफोर्स मे कार्पोल के पद पर बैंगलोर मे तैनात है तथा अवकाश पर आया हुआ है । इसके मित्र महिपाल, ओमप्रकाश और नविन ने बिजेन्द्र सैनी व विकाश और रामजुआरी से कुण्डली में मिलवाया था और इसे कुछ पैसा एक्सप्रेस गोंल्ड कंपनी कुण्डली मे लगाने बारे कहा था। इसने 4 लाख रुपये नगद ओमप्रकाश वा 12,30,000/- नवीन के खाते में डाले।  जो संबंधित कंपनी में अपने करार के हिसाब से दो किस्ते इसकी पत्नी के खाते मे जमा करवाई तथा उसके बाद कोई किस्त जमा नही करवाई।

इस सम्बन्ध में अपने दोस्तों को कहा कि करार के मुताबिक राशी इसके खाते मे नही आ रही है जिस पर इसके मित्रों ने कम्पनी के अधिकारीयों को इसे पैसे लोटाने बारे कहा तथा ये लोग बार-2 पैसे लोटाने का आशवाशन देते रहे, परंतु पैसे वापिस नही किए। सिकन्द्रपुर मैट्रो स्टेशन पर पहुँच गया जहाँ पर इसके साथी महिपाल, नविन व ओमप्रकाश भी आ गये। उसके पश्चात रामजुआरी, विजेन्द्र सैनी, दीपक व सन्दीप सिकन्दरपुर मैट्रो स्टेशन पर आ गये । जो वहां पर इनकी पैसे व ऑफिस के बारे मे बातचीत हुई तथा सभी ने वहाँ पर खाना खाया तथा महिपालपुर, दिल्ली चले गये तथा वही पर रात्री विश्राम किया। दिंनाक 21 अक्टूबर को विजेन्द्र सैनी ने इसके खाते मे 1 लाख रुपये डाल दिये तथा कहने लगा की बाकी के पैसे इसे गुरुग्राम चलकर इन्द्रजीत के फार्म पर दिलावा देगा।

विजेन्द्र सैनी की गाडी मे बैठ यह,  रामजुआरी, दीपक व सन्दीप महिपाल पुर से सिकन्दरपुर पहुँचे । जहाँ पर इसके दोस्त परिक्षित, आशीष यादव, लेखराम थे और इसे उनकी ब्रेजा गाडी मे बैठा दिया तथा विजेन्द्र सैनी के कहे अनुसार उसकी गाङी के पिछे-2 चल दिये। कुछ समय पश्चात विजेन्द्र सैनी ने गाडी राधा कृष्णा गार्डन से पहले नरसिंहपुर के पास रोकी, वहां पर एक व्यक्ति हथियार के साथ खडा था । विजेन्द्र सैनी गाडी से नीचे उतरा तथा इन्हें अन्दर चलने के लिये कहा तो ये हथियार वाले व्यक्ति को देखकर काफी डर गये तथा इन्होनें अन्दर जाने के लिये मना कर दिया तथा अपनी गाडी वापिस मोडने लगे तो विजेन्द्र सैनी ने कहा कि रुको तुम्हे इन्द्रजीत यादव से पैसे दिलवाता हुँ।

ये काफी डर गये, उसी समय विजेन्द्र सैनी ने आवाज लगाई तथा अन्दर गया । उसके साथ 4 नौजवान लडके वर्ना कार में बाहर आये तथा विजेन्द्र सैनी भी वर्ना कार मे बैठ गया चारों व्यक्तियों के नाम के बारे मे विजेन्द्र सैनी जानता है। वर्ना गाडी इनकी ब्रेजा गाङी के पीछे दौडा दी जो इनकी गाडी को वरना कार ओवरटेक कर रही थी, जिसमें 3 व्यक्ति हथियारबन्द थे। हिरो होण्डा फलाईओवर से आगे राजीव चैक से पहले पहुँचे तो वर्ना गाडी के चालक ने एकदम ओवरटेक करके इन्हें धमकाया तथा ड्राईवर की साईड वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपने हाथ मे लिये हुये हथियार से सिधा फायर किया, जो गोली ड्राईर साईड के शिशे को तोडकर लगी तथा इसके अलावा भी 02 फायर और किये थे। जिनसें यह व इसके साथी बाल-बाल बच गये इस घटना को विजेन्द्र सैनी, रामजुआरी, दिपक और संदीप ने व 4 नामपता ना मालुम व्यक्तियों के साथ षडयत्रं रच के अजाम दिया। अभियोग में निरीक्षक नवीन कुमार, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-31 की पुलिस टीम ने  कार्यवाही करते हुए समझबुझ से अभियोग की वारदात को अन्जाम देने वाले  बिजेन्द्र सिंह सेन पुत्र रामफल निवासी गाँव गढ शाहजाहपुर, थाना सदर सोनीपत, जिला सोनीपत, रामजुआरी पुत्र मांगेराम निवासी गाँव बहारी, थाना असन्ध, जिला करनाल को गिरफ्तार किया गया।

error: Content is protected !!