भिवानी/मुकेश वत्स

 मजदूरों व कर्मचारियों की मांगों को लेकर एटक का प्रतिनिधि मण्डल जिला प्रधान ईश्वर शर्मा की देखरेख में उपायुक्त से मिला। प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात के दौरान उपायुक्त को मजदूरों व कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया।

एटक के राज्य प्रधान बलदेव घणघस ने उपायुक्त को मजदूरों व कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत करवाते हुए परिवहन विभाग की अवैध वाहनों बारे बातचीत विस्तार पूर्वक की। उन्होंने कहा कि अवैध वाहनों के कारण राजस्व विभाग को काफी नुकसान हो रहा है। इस पर प्रतिबंध लगाया जाये। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण मजदूरों कि अनेकों सुविधाऐं जो मजदूरों को दी जा रही है। उनके बारे में विस्तार से बातचीत हुई सभी समस्याओं के बारे में उपायुक्त ने विश्वास दिलाया की आने वाले समय में इनका प्रमुखता के आधार पर निपटारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि एटक की तरफ से उपायुक्त को हर कार्य में पूरा सहयोग दिया जाएगा।

error: Content is protected !!