भाजपा नेता व एसएस बोर्ड़ के सदस्य डाः हर्ष मोहन भारद्धाज ने पार्टी छोडकर काग्रेस में शामिल होने की घोषणा की ,बरोदा चुनाव में काग्रेस प्रत्याशी के समथर्न में  प्रचार करने का ऐलान किया 

हांसी ,17 अक्तूबर । मनमोहन शर्मा 

भाजपा के नेता व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य पंडित हर्ष  मोहन भारद्धाज ने बरवाला में  सामाजिक  दीधीच परमार्थ ट्रस्ट  बरवाला द्वारा   में मुख्य अतिथि के बतौर  पूर्व मुख्य मंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के पुत्र राज्यसभा के  सदस्य दीपेन्द्र हुड्डा  व   विधायक  कुलदीप  वत्स  का  अभिनन्दन समारोह  आयोजित किया गया   । जिसमें  ब्राह्यण समाज के नेता व एसएस बोर्ड के पूर्व सदस्य हर्ष मोहन भारद्वाज  ने  भाजपा को छोड़कर काग्रेस में शामिल होने की घोषणा की ।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हमारा परिवार हमेशा ब्राह्यण समाज का सम्मान करता आ रहा है दादा से लेकर मेरे पिता इस समाज को मान सम्मान देने में कभी पीछे नही रहते थें IIउन्होने पिछले विधान सभा चुनाव प्रचार के दौरान आर्शीवार्द प्रकरण पर बोलते मुख्य मंत्री मनोहर लाल  उसकी कडे शब्दों में I उन्होने हर्ष मोहन भारद्धाज को काग्रेस में शामिल होने की बात मंच से कही । मैं उनके आशीर्वाद से कार्य करूगां । मेरी ट्रस्ट को सामाजिक कार्य में जरूरत पड़गी तो पूरा सहयोग करूगां I

इस अवसर नगर परिषद् के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि व  पार्षद सुमन शर्मा , प्रहलाद सिंह गिल्ला खेडा ,उमेद लौहान ,जस्सी पेटवाड़ ,धर्मवीर गोयत ,प्रदीप शर्मा ,दयानन्द शर्मा ,नितेश शर्मा ,डाः  मुकेश  भारद्वाज ,संदीप  के अलावा क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थें ।

हर्ष मोहन भारद्वाज ने कहा कि पिछले विधान सभा चुनाव में 13 अक्तूबर को मुक्ट व फरसा प्रकरण पर बोलते हुए कहा कि मुकट नीचे से आया था और फरसा ब्राह्यण बरवाला समाज की तरफ से  आया था । मुख्य मन्त्री का कहना है कि चार – पांच काग्रेस वर्कर  है ।

एक साल तक मैं घर में ही रहा।

उन्होने कहा कि मुख्य मंत्री ने कोई  खेद व्यक्त नही किया । उन्होने कहा कि मैने  मिन्त्र का धर्म निभाया I मैं उस समय भाजपा छोड़ देता तो 75 नारे लगाने वाले मुख्य मंत्री 15 ही सीट जित पाते है । चुनाव के वक्त दलबदल नही किया । मुझे पद का कोई लालच नही मगर मान सम्मान को चोट को सहन नही कर सकता ।भारद्वाज ने कहा कि बरोदा उपचुनाव में काग्रेस प्रत्याशी     इन्दूराज नरवाल  के चुनाव  प्रचार में हिस्सा लूँगा  । 

error: Content is protected !!