गुरुग्राम, 16 अक्तूबर। पर्यावरणीय प्रदूषण (रोकथाम एवं नियंत्रण) प्राधिकरण द्वारा लागू ग्रेडिड रेस्पांस एक्शन प्लान की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए नगर निगम गुरुग्राम द्वारा क्षेत्र में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। 

इसके लिए निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह के आदेश पर गठित अधिकारियों की टीमें क्षेत्र में गश्त कर रही हैं तथा प्रदूषण बढ़ाने वाली गतिविधियों की निगरानी कर रही हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को ग्रेप की अवहेलना करने पर 63 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसमें कचरा जलाने के 6 मामलों में 13 हजार रुपए तथा बायोमास जलाने के एक मामले में 50 हजार का चालान किया गया है। 

नगर निगम गुरुग्राम की अतिरिक्त आयुक्त जसप्रीत कौर के अनुसार नगर निगम गुरुग्राम की टीमें क्षेत्र में गश्त कर रही हैं। धूल को उड़ने से रोकने के लिए सड़कों एवं पेड़ों पर पानी का छिड़काव किया ना रहा है तथा सड़कों की सफाई मेकेनिकल तरीके से की जा रही है।

error: Content is protected !!