पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के दिशा निर्देशानुसार अपराधों पर रोकथाम लगाते हुए उप पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने। अरोपी राममेहर वासी डाटा को पनाह देने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान नवीन उर्फ बंटू पुत्र भागी राम वासी ढाणी कतुबपुर व राधा पत्नी भागी राम वाशी ढाणी कुतुबपुर के रूप में हुई । दोनों का आज स्थानीय नागारिक अस्पताल में मेडिकल करवाया गया I आरोपी राममेहर ने रमलू को कार में गला दबाकर जलाने के बाद इनको साथ लेकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में चला गया था जिन को आज गिरफ्तार करके अदालत में पेश करके राधा को जेल भेज दिया व नवीन उर्फ बंटू को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है । रिमांड के दौरान पुलिस रमलू हत्याकांड के बारे में गहनता से पूछताछ करेगी । बता दें कि मुख्य आरोपी राम मेहर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर है। व उसकी सहयोगी सुनीता पत्नी प्रदीप 5 दिन के पुलिस रिमांड पर है तथा दूसरी सहयोगी रानी पत्नी तेजा वासी डाटा 2 दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा जा चुका है । Post navigation किसान का बेटा हुँ ,चेयरमैन पद को अस्वीकार करता हूँ : विधायक जोगी राम सिंहाग महिला आयोग सदस्य सुमन बेदी ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक