गुरुग्राम एक आस्था का शहर है ये गुरु द्रोणाचार्य की धरती है। और यहां माता शीतला का विशाल मंदिर है जिसकी आस्था पूरे देश मे है और लोग यहां दर्शन को आते है। ऐसे में नवरात्री में यहां रहने वाले ओर पूजा के लिए आने वाले यात्रियों को परेशानी न हो इसलिए शिवसेना ने गुरूग्राम में नवरात्री के दौरान मीटबंदी का अभियान चलाया था जो कई वर्षों से चलता आ रहा है। गुरुग्राम में हज़ारों की संख्या में अवैध मिट की दुकानें है जो नियमो का पालन नही करती। ऐसे में शिवसेना युवा प्रमुख राकेश (हुक्मा का पोता) ने इस बार ये कार्य अपने ज़िम्मे लिया है और कहा कि हम प्रसाशन से अपील करते है कि गुरुग्राम जिला प्रशासन खुद इन अवैध मिट की दुकानों पर कार्यवाही करे ओर बंद करवाए। प्रसाशन हर वर्ष इसमे ढिलाई बरतता है जिसके कारण शिवसेना को खुद सड़कों पर उतरना पड़ता है मिट की अवैध दुकानों को बन्द करवाना पड़ता है जिससे माहौल भी खराब होता है हिन्दुओ पर केस भी बना दिये जाते है। हमे उम्मीद है कि इस बार जिला प्रसाशन पूरी सख्ती के साथ हिन्दुओ की आस्था का ध्यान रखते हुए कार्यवाही करेगा ओर ऐसे हालात पैदा नही होने देगा कि हमे फिर सड़को पर उतरना पड़े। Post navigation ईपीसीए के निर्देशों को अमलीजामा पहनाने के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी : अमित खत्री मेयर मधु आजाद की अध्यक्षता में आयोजित हुई वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक