चंडीगढ़, 12 अक्तूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि स्वर्गीय श्रीमती राजमाता विजया राजे सिंधिया का भारतीय राजनीति में एक अहम स्थान रहा है। उन्होंने विभिन्न पदों पर रहते हुए हमेशा जनसेवा के कार्य किए।

मुख्यमंत्री आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्रीमती राजमाता विजया राजे सिंधिया के जन्म शताब्दी वर्ष के समापन दिवस समारोह पर 100 रुपये के विशेष स्मारक सिक्के के विमोचन कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़े। इस समारोह में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कार्यक्रम से जुडक़र श्रीमती सिंधिया को नमन किया।

श्री मनोहर लाल ने श्रीमती सिंधिया के जीवन का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय राजनीति में महिला के नाते देश में एक आदर्श कायम किया। उनकी राष्ट्रहित के प्रति जागरूकता ने ही उन्हें राजमाता से लोकमाता बनाया। वे विचारधारा और सिद्धांतों के प्रति आजीवन अडिग रहीं। उन्होंने यह दिखाया कि जनप्रतिनिधि के लिए सत्ता नहीं जनसेवा सबसे महत्वपूर्ण है।

error: Content is protected !!