सिनेमा जगत के उभरते बाल कलाकार यज्ञ भसीन

कठिन परिश्रम के साथ स्मार्टवर्क करें तो सफलता मिलनी तय-यज्ञ भसीन ।

मुम्बई (जतिन/राजा)

स्टार प्लस के चर्चित धारावाहिक “ये है चाहतें ” में सारांश का किरदार निभा रहे बाल कलाकार यज्ञ भसीन रियल लाईफ में भी काफी दिलचस्प व एक्टिव हैं।हमारे संवाददाता जतिन से हुई टेलीफोनिक बातचीत में यज्ञ ने बताया कि टेलीविजन की दुनियाँ में अक्टूबर 2017 में “मेरे साईं ” सीरियल से उनकी शुरुआत हुई जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।

हाल ही में जनवरी 2020 में उनकी बॉलीवुड फिल्म “पंगा” रिलीज हुई जिसमें उन्होंने कंगना राणावत व जस्सी गिल के बेटे के रूप में मुख्य किरदार निभाया है।फिलहाल उनकी बड़े पर्दे की दूसरी फ़िल्म की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है व इस दिवाली पर फ़िल्म रिलीज होने की पूरी सम्भावना है।मात्र 11 वर्ष की छोटी सी उम्र में यज्ञ “सीआईडी”, “तारक मेहता का उल्टा चश्मा”, “कृष्णा चली लन्दन” जैसे चर्चित टीवी शो व अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान के साथ विज्ञापनों में काम करके आज एक चर्चित चेहरा बन चुके हैं।इस मुकाम के लिए यज्ञ व उनका परिवार ” फॉक्स स्टार स्टूडियो” व “स्टार प्लस” का विशेष तौर पर धन्यवाद प्रकट करता है।हालांकि इस मुकाम तक पहुँचने के लिए उनके पेरेंट्स को काफी संघर्ष भी करना पड़ा।

यज्ञ के पिता दीपक भसीन ने अपने बेटे के सपनों को साकार करने के लिए 2017 में नैनीताल हाईकोर्ट के सेक्शन ऑफिसर की नौकरी भी छोड़ दी थी,जबकि उनकी पत्नी सोनिया भी वँहा एक ब्यूटी पार्लर चलाती थी।लेकिन यज्ञ के माता-पिता को आज उस बात का कोई गम नहीं हैं।सबसे मुख्य बात है कि यज्ञ ने एक्टिंग कंही बाहर से नहीं बल्कि अपने पिता से ही सीखी है।यज्ञ सिनेमा जगत में काम करने के साथ -साथ अपनी पढ़ाई का भी पूरा ध्यान रखते हैं।

यज्ञ का कहना है कि यदि हम कठिन परिश्रम के साथ-साथ स्मार्टवर्क भी करें तो हमें सफलता मिलने के चाँस सौ फीसदी रहते हैं।यज्ञ बताते हैं कि वे कभी भी समय बर्बाद नहीं करते खाली समय में उन्हें मोटिवेशनल कहानियां पढ़ना पसन्द है,साथ ही वे प्रतिदिन हनुमान चालीसा जरूर पढ़ते हैं।अंत मे अपने सीरियल “ये है चाहतें “के बारे में दिलचस्प बात शेयर करते हुए यज्ञ हँसते हुए बताते हैं कि जब भी प्रीशा और रुद्राक्ष रोमांटिक होने लगते हैं तो वे उनके बीच मे कवाब की हड्डी बन कर आ जाते हैं।

You May Have Missed

error: Content is protected !!