अम्बाला आढ़ती मदन लाल सुसाइड मामले की हो सीबीआई जांच : विमल किशोर

आढ़ती के पीड़ित परिवार को मिले 50 लाख मुआवजा : सौरभ मित्तल 

हिसार,  उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश  प्रभारी  पृथ्वी सिंहल तथा प्रदेश सचिव सौरभ मित्तल  ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हरियाणा में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर  है व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है उत्पीड़न किया जा रहा है जिसका ताजा उदाहरण अंबाल शहर की अनाज मंडी में सुबह करीब 11.30 बजे शुभम ट्रैडर्स  के नाम से आढ़त मालिक आढ़ती मदनलाल द्वारा सुसाइड कर लिया था,और उनहोने एक सुसाईड नोट लिखा जिसमे मदन लाल जी ने हैफेड डीएम को अपनी मौत कारण बताया है, इस मामले में हैफेड डीएम के खिलाफ पुलिस ने मृतक मदनलाल के बेटे शुभम की शिकायत पर धारा 306 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसके बाद ‌सिटी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बेटे शुभम ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उनके पिता कुछ समय से परेशान थे और वह कहते थे कि डीएम हैफेड विकास देशवाल सैलर चलाने की परमिशन नहीं दे रहे हैं। ओर डी एम 10 लाख  रिश्वत की मांग कर रहे है जो कि हमारे आढती भाई की मौत का कारण एक सरकारी आफिसर हे, जिसके नजायज तौर पर त़ग परेशान करने के कारण ही सुसाईड कर लिया है, उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विमल किशोर तथा महासचिव अनिल गुप्ता ने मांग की कि इस मामले की CBI जाँच हो और मृतक के परिवार को 50 लाख का मुआवजा ओर परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नोकरी दी जाए।

इस मोके पर प्रदेश सचिव सौरभ मितल. पूर्व पार्षद सुभाष जी घनघस.युवा अध्यक्ष मनीष गुरणा साहिल बंसल मोजूद रहे ।

You May Have Missed

error: Content is protected !!