श्री के.के.राव भा.पु.से. पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम की अध्यक्षता में गुरुग्राम जिले के सभी पुलिस जोन के DCPs, ACPs व SHOs के साथ क्राईम मिटिंग का किया गया आयोजन।

इस मिटिंग के दौरान श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपराधों/अपराधियों के नियन्त्रण, लम्बित अभियोगों/शिकायतों का निपटारा तथा उद्घोषित/भगौङे अपराधियों के खिलाफ नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करने इत्यादि विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए दिए गए उचित आदेश व दिशा-निर्देश।

श्री के.के. राव भा.पु.से. पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम की अध्यक्षता में आज दिनाँक 08.10.2020 को गुरुग्राम जिले के सभी पुलिस जोन (पूर्व, पश्चिम, दक्षिण, मानेसर व क्राइम) के सभी DCPs, ACPs व SHOs के साथ ओल्ड पुलिस आयुक्त कार्यालय, गुरुग्राम के कॉन्फ्रेंस हॉल में अपराधों का मूल्यांकन करके उनके निवारण/रोकथाम, अपराधियों की पहचान व उनकी गिरफ्तारी, लम्बित अभियोग व शिकायतों का निपटारा तथा माननीय अदालत से घोषित उद्घोषित अपरधियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने तथा शहर में कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था सुगम एवंम शान्ति बनाए रखने के लिए मीटिंग का आयोजन किया गया।

इस मिटिंग के दौरान श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय, गुरुग्राम द्वारा इस मिटिंग की अध्यक्षता करते हुए मिटिंग में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों के साथ अपराधों का मूल्यांकन करके उनके निवारण/रोकथाम, अपराधियों की पहचान व उनकी गिरफ्तारी, लम्बित अभियोग व शिकायतों का निपटारा तथा माननीय अदालत से घोषित उद्घोषित अपरधियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने तथा शहर में यातायात संचालन, कानून व्यवस्था एवंम शान्ति बनाए रखने के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करके हुए निम्नलिखित आदेश व दिशा निर्देश दिए गए:-

  1. श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय, गुरुग्राम द्वारा मिटिंग में हाजिर सभी पुलिस अधिकारियों को पिछले अपराधिक आकङो का अध्ययन कराते हुए अनुसंधानाधीन अभियोग, किसी भी कारण से लम्बित अभियोगों का तुरन्त प्रभाव से निपटारा करने के सख्त आदेश दिए।
  2. विभिन्न माध्यमों से (पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालयों में व्यक्तिगत रुप से प्राप्त हुई शिकायते, थानों में प्राप्त शिकायते व ऑनलाईन माध्यमों से प्राप्त शिकायतें) प्राप्त हुई शिकायतों पर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करके उनका निपटारा करने के श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा सख्त आदेश दिए, ताकि जनता को असुविधा का सामना ना करना पङे। किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायत का निपटारा एक सप्ताह के अंदर करना सुनिश्चित करें
  3. श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय ने पुलिस थाना साईबर अपराध, गुरुग्राम में अनुसंधानाधीन अभियोग व लम्बित शिकायतों को बिना किसी देरी के तुरन्त प्रभाव से उनका नियमानुसार निपटारा करने के भी सख्त आदेश दिए।
  4. इस मिटिंग के दौरान पुलिस आयुक्त महोदय ने यह भी कहा कि सभी थानों में साफ-सफाई, पुलिस कर्मचारियों के रहने व खाने की उचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें साथ ही थानों में रहने वाले सभी पुलिसकर्मचारी भी थाना परिसर में व अपने रहने वाले स्थानों सहित स्वंय भी साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें।
  5. कोरोना संक्रमण के चलते सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों/आदेशों की पूर्ण रुप से पालना करना व करवाना सुनिश्चित करें।
  6. सभी थाना प्रबन्धकों व सभी चौकी प्रभारियों को अपने-अपने एरिया में व भीङभाङ वाले इलाकों में जैसे-सिनेमा हाल, माल्स, बस स्टैन्ड व रेवले स्टेशन इत्यादि पर सुनिश्चित पुलिस बल तैनात करने के व सायं के समय सभी प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ गस्त करना सुनिश्चित करें, ताकि भीड़भाड़ में होने वाली अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके।
  7. श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय ने सख्ती से कहा कि पुलिस का काम जनता की सेवा करना है, आमजन व पीङित के साथ अच्छा व्यवहार करें व उनकी हर सम्भव मदद करें। सभी पुलिसकर्मी अपनी सतर्कता, ईमानदारी व पूर्ण निष्ठा के साथ अपनी डयूटी का निर्वहन करें और आमजन की शिकायतों पर अविलम्भ कार्यवाही करके उनकी शिकायतों का निपटारा करना सुनिश्चित करें।

श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा इस मिटिंग के दौरान दिए गए आदेशों व दिशा/निर्देशों की पालना करने व इन्हें लागू करने के आदेश दिए। मिटिंग में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा दिए आदेशों व दिशा-निर्देशों की पूर्ण रुप में पालना करने का विश्वास दिलाते हुए आश्वसन दिया तथा अपनी ड्यूटी पूर्ण निष्ठा, सतर्कता व ईमानदारी से करने का भी वायदा किया।