फसल अवशेष न जलाने के लिए किसानों को किया सचेत एवं जागरूक

पंचकूला 7 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुुमार आहूजा ने बताया कि फसल अवशेष न जलाने के लिए किसानों को सचेत एवं जागरूक करने हेतू कृषि विभाग किसानों को  पराली न जलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों को देखते हुए न्यायालय के दिशा निर्देशानुसार यदि कोई किसान फसल अवशेष जलाता है तो उस पर जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान किया गया हैं। यदि कोई किसान फसल अवशेष जलाए पाए जाते हैं तो उससे जुर्माने के रूप में 2500 से 15000 तक का जुर्माना वसूला जाएगा।

उपायुक्त  ने बताया कि खण्ड बरवाला व रायपुरानी के किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। यह अभियान 10 अक्तुबर तक चलेगा और इस दौरान गोष्ठी व छोटी बैठकें आयोजित कर किसानों को जागरूक किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि फसल अवशेष जलाने पर जिला के 6 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है जिसमें 4 रायपुररानी व 2 बरवाला के किसान शामिल है।  

You May Have Missed

error: Content is protected !!