रिश्वत लेते हुए ईएचसी काबू

चंडीगढ़, 7 अक्टूबर – हरियाणा स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने पुलिस चैंकी अलावलपुर, जिला पलवल में तैनात ईएचसी मान सिंह को 10,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफतार किया है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को शिकायतकर्ता श्री जोगिन्द्र निवासी गांव अलावलपुर, जिला पलवल से उसके बेटे लोकेश कुमार को मुकदमा न0 209/20, धारा 323, 506, भा0द0स0 एंव 25/54/59, आमर्स एक्ट, थाना चान्दहट में बिना हवालात में बंद किये सीधा अदालत में पेश करने व अदालत से उसकी जमानत करवाने में सहायता करने की एवज में 10,000 रूपये रिश्वत लेते हुए राज्य चैकसी ब्यूरो, फरीदाबाद की टीम ने डयूटी मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में रंगे हाथों गिरफतार किया।

इस सम्बन्ध में मुकदमा धारा 7 पी.सी. एक्ट, थाना राज्य चैकसी ब्यूरो, फरीदाबाद में दर्ज किया गया। जो अनुसंधानाधीन है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!