भिवानी में मलेरिया डेंगू की नहीं हो रही रोकथाम: जेपी कौशिक

— बीमारी को लेकर नहीं है प्रशासन सख्त 

मंडन मिश्रा

भिवानी, 3 अक्तूबर। आज शहर में मलेरिया, चिकन गुनिया जैसी बीमारी बढ़ती जा रही है, लेकिन प्रशासन इस कोई कदम नहीं उठा रहा है। यह बात भिवानी व्यापार मंडल के प्रधान जेपी कौशिक ने अपने कार्यालय में कही।  

उन्होंने कहा कि नगर पालिका के अधिकारी केवल फोगिंग, सैनिटाइजर केवल दिखावा करने के लिए लाए हैं। दिल्ली से कई मशीन आने के बाद भी बाकोठी में फोगिंग व सेनिटाईज केवल नाममात्र की हो रही है। कोठी के अंदर डेंगू मरीज, मलेरिया व अन्य बीमारी के मरीजों की संख्या काफी ज्यादा हो चुकी है। फिर भी प्रशासन का ढीला रवैया है। भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ भी वहीं पर रहते हैं। विधायक का मौहल्ला होने के बावजूद भी प्रशासन कोई सुनवाई नहीं करता। इसके लिए उन्होंने विधायक यहां तक कि नप चेयरमैन रण सिंह यादव को भी अवगत करवाया है, लेकिन आज तक ना तो फोगिंग व ना ही सेनिटाईज अच्छी प्रकार से हुआ है। कभी कहते मशीन खराब है कभी कुछ कहते हैं वे केवल लोगों को गुमराह करने में लगे हैं।

उन्होंने जिला प्रशासन व उपायुक्त से कहा है कि हर 3 दिन के अंदर कोठी में  फोगिंग व सैनिटाइजर नहीं करवाया तो बागकोठी के क्षेत्रवासी आंदोलन करेंगे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!